दरभंगा : डीएमसीएच का अधीक्षक कार्यालय रामनवमी को लेकर शुक्रवार को अवकाश घोषित है. लेकिन स्टाफ नर्स के आवास आवंटन को लेकर अस्पताल अधीक्षक कार्यालय की परेशानी बढ़ी हुई है. आवास आवंटन समिति की बैठक 16 अप्रैल को प्राचार्य के चैंबर में तय है.
इसीको लेकर कर्मी एवं अस्पताल अधीक्षक डा. एसके मिश्र आज दोपहर से ही कार्यालय में जमे थे. अस्पताल अधीक्षक के नेतृत्व में वरीयता सूची, आवेदन एवं अन्य मसलों पर कागजातों को खंगाला जा रहा था. मालूम हो कि आवास आवंटन को लेकर 170 स्टाफ नर्सों ने कार्यालय को आवेदन सौंपा है जबकि 80 आवास ही खाली पड़े हैं. इसको लेकर कार्यालय में माथापच्ची शुरू थी.