14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सव. जूड़ शीतल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लोकगीतों पर झूमे लोग दरभंगा : हे गौड़ा तोरे सजनवा ना… बौरहवा के बरियात में बात अनोखी भैया.. गहल चरण हम तोर हे भाले नाथ … आदि लोकगीतों से आयुर्वेदित अस्पताल परिसर गुंजायमान था. इसकी प्रस्तुति गायक कुंज बिहारी मिश्र, ओम प्रकाश, कुमारी कंचन दे रही थी. संगत पं रमेश मल्लिक, इंद्रकांत झा मास्टर साहेब, […]

लोकगीतों पर झूमे लोग

दरभंगा : हे गौड़ा तोरे सजनवा ना… बौरहवा के बरियात में बात अनोखी भैया.. गहल चरण हम तोर हे भाले नाथ … आदि लोकगीतों से आयुर्वेदित अस्पताल परिसर गुंजायमान था. इसकी प्रस्तुति गायक कुंज बिहारी मिश्र, ओम प्रकाश, कुमारी कंचन दे रही थी. संगत पं रमेश मल्लिक, इंद्रकांत झा मास्टर साहेब, हीराजी एवं रामसेवक ठाकुर कर रहे थे. मौका था लोक पर्व जूड़ शीतल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का.
कार्यक्रम के दौरान आयोजक की ओर से शामिल होने वाले लोगों को मिट्टी का लेप सिर पर लगाकर उपलब्ध नाश्ता, लस्सी आदि खिलाकर सम्मान कर रहे थे. आयोजन मंडली में मिथिला युवा संघ के अध्यक्ष विनय मिश्र, कर्मनाथ सिंह ठाकुर, शैलेंद्र कुमार कश्यप, डॉ कृष्ण कुमार चौधरी, विजय झा, देवानंद झा, रमानंद ठाकुर, पवन कुमार चौधरी, प्रभाकर मिश्र आदि शामिल थे. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैद्यनाथ चौधरी के भाषण से हुआ. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मिथिलांचल का प्रचलित पारंपरिक लोकपर्व जूड़शीतल का दिन कमलोग मना रहे हैं.
ऐसी स्थिति में संघ की ओर से इस पारंपरिक पर्व का आयोजन विस्तृत पैमाने पर कार्यक्रम के माध्यम से किया जाना हर्ष की बात है. मौके पर डॉ विद्यानाथ झा, डॉ कन्हैया चौधरी, श्रृष्टि मिश्र, चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई, अन्नू ठाकुर मौजूद थे. महादेव का स्वरूप लिये प्रभात कुमार सिंह मंच की शोभा बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें