आब कोना निर्वा करबै यो बाबू फोटो :::36,37परिचय : सामान लेकर खेत में शरण लिये पीड़ित, सामान लेकर सुरक्षित जगह भागते पीडि़त बेनीपुर : बाबू हमर त सब जइर क राख भ गैलै. आब कोना निर्वाह करबै. शुक्रवार को पौड़ी गांव के अग्निकांड में अपना सब कुछ गंवा चुके चौधरी बैधनाथ राय की पत्नी अनीता देवी वहां पहुंचे अधिकारियों एवं न प्रतिधियों से कह रही थी क्योंकि पूरे गांव के लोग एकबार आग पर काबू पाकर थोड़ी राहत का सांस ले रहे थे कि अचानक पूर्व की स्थल से दूर सोने कमती के घर में आग की लपटें उठने लगी. जिसमें अनीता देवी का भी सारा सामान जलकर राख हो गया. गांव के अधिकांश लोग, दूसरे टोलों के लोगों तथा बगीचे का शरण लिए हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक कितने लोगों का घर और कितने का सम्पति जली है, उसका सही आकलन नहीं हो सका है. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि पूर्णत: आग बुझाने के बाद इसका आकलन कर सबों को तत्काल राहत उपलब्ध करा दिया जायेगा.विपत्ति में भी हड़कत से बाज नहीं आये अमसामाजिक तत्व इस विपत्ती की घड़ी में भी कुछ असामाजिक तत्वों ने अपनी हरकत से बाज नहीं आये. हुआ यूं कि आग की भयानक विभिषिका देख लोगों ने अपना-अपना सामान बेसुध हो इधर-उधर फेंकने लगे और आग की लपट शांत होते ही जब लोगों को अपनी सामान की सुधि आयी तो कई पेटी-बक्से गायब मिले. पीडि़त तपन झा ने कहा कि बर्तन से भरा दो बक्शा किसी ने गायब कर दिया. आग लगने पर कुंआ खोदने वाली कहावत को आज चरितार्थ कर दिया बेनीपुर का अग्निशामक वाहन. पौड़ी गांव में आग लगने की सूचना पाते ही 15- से 20 मिनट में दो अग्निशामक तो घटना स्थल पर पहुंच गया पर 5 मिनट में टंकी का पानी समाप्त हो गया. कर्मी नि:सहाय हो लोगों से पानी की व्यवस्था करने की गुहार लगाने लगे. जब तक ग्रामीण पानी की व्यवस्था किया तब तक जो होना था सो हो गया. वार्ड पार्षद पति गुलाब अंसारी ने कहा कि आज अग्निशामक बहुत धोखा दिया. उसमें यदि पूरा पानी होता तो इतनी बड़ी क्षति नहीं होती. वैसे बाद में एसडीओ की पहल पर दो बड़ी गाड़ी, घनश्यामपुर तथा एक छोटी गाड़ी दरभंगा से मंगाया गया. पर कुछ ही देर में उसका भी पानी समाप्त हो गया. सो ग्रामीणों ने पंप सेट से गाड़ी में पानी दिया. हर संभव दी जायेगी पीड़ितों को सहायता आपदा प्रबंधन से लेकर नगर प्रशासन तक हर संभव सहायता पीड़ितों को दी जायेगी. उक्त बातें नगर परिषद्, के मुख्य पार्षद सुरेन्द्र कुमार झा ने लोगों से कही.उन्होनें लोगों को इस विपति के घड़ी में धैर्य एवं सम्बल से काम लेने की सलाह देते हुए कहा कि सबों को शहरी आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जायेगा.नेताओं ने प्रकट की संवेदना पौड़ी के अग्नि पीड़ितों को राहत दिलाने तथा उनके प्रति संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है. बेनीपुर के पूर्व विधायक गोपल जी ठाकुर, पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी, विधायक सुनील चौधरी, कांग्रेस नेता गजेन्द्र झा, गज्जु, आदि ने सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन से बात कर यथाशीघ्र राहत उपलब्ध कराने को कहा है.पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट किया है. वहीं स्थानीय जदयू प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेष राय, जदयू के लक्ष्मण ठाकुर, भाजपा नेता राजीव कुमार झा , हम के राजीव मिश्रा आदि ने भी लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रशासन से राहत की मांग की है.
आब कोना नर्विा करबै यो बाबू
आब कोना निर्वा करबै यो बाबू फोटो :::36,37परिचय : सामान लेकर खेत में शरण लिये पीड़ित, सामान लेकर सुरक्षित जगह भागते पीडि़त बेनीपुर : बाबू हमर त सब जइर क राख भ गैलै. आब कोना निर्वाह करबै. शुक्रवार को पौड़ी गांव के अग्निकांड में अपना सब कुछ गंवा चुके चौधरी बैधनाथ राय की पत्नी अनीता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement