29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण को बाढ़ राहत समझा, पहुंचा जनता दरबार

ऋण को बाढ़ राहत समझा, पहुंचा जनता दरबार उल्टा पड़ा दांव, डीएम ने दिया वसूली का सख्त निर्देश फोटो संख्या- 05परिचय- लोगों की फरियाद सुनते डीएम बाला मुरूगन डी फोटो संख्या- 06परिचय- अपनी बारी की प्रतीक्षा करते फरियादी दरभंगा : ऋण को बाढ़ राहत समझकर भूल चुके खाताधारी को जब बैंक ने वसूली के लिए […]

ऋण को बाढ़ राहत समझा, पहुंचा जनता दरबार उल्टा पड़ा दांव, डीएम ने दिया वसूली का सख्त निर्देश फोटो संख्या- 05परिचय- लोगों की फरियाद सुनते डीएम बाला मुरूगन डी फोटो संख्या- 06परिचय- अपनी बारी की प्रतीक्षा करते फरियादी दरभंगा : ऋण को बाढ़ राहत समझकर भूल चुके खाताधारी को जब बैंक ने वसूली के लिए नोटिस भेजा तो खाताधारी बेचैन होकर डीएम से शिकायत करने पहुंच गये. यह शिकायत उन्हें भारी पड़ी और डीएम ने ऋण वसूली के सख्त निर्देश जारी कर दिया. मामला मनीगाछी प्रखंड के मकरंदा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से जुड़े खाताधारी डोमू यादव का है. चकचिंतामनीपुर गांव निवासी डोमू यादव को जब बैंक ने 2500 रुपये के ऋण की वसूली के लिए नोटिस भेजा तो डोमू यादव ने ऐसे किसी ऋण लेने से इनकार करते हुए भुगतान से मना कर दिया. फिर भी बैंक ने नोटिस भेजकर वसूली के लिए सख्ती जारी रखा तो डोमू ने इसको लेकर डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर बैंक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए शिकायत की. लेकिन जब डीएम के निर्देश पर जनता दरबार से ही शाखा प्रबंधक से लेकर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक तक इस बाबत पूछताछ की तो पता चला कि वर्ष 2007 में बैंक ने बाढ़ की विभीषिका से निजात के लिए खाताधारियों को तात्कालिक सहायता ऋण के रूप में 2500-2500 रुपये दिये थे. जिसे डोमू यादव ने बाढ़ राहत मद की सहायता राशि समझ लिया और भूल गया. जब बैंकरों ने वसूली के लिए सख्ती बरती तो उसे लगा कि मैंने तो ऋण लिया नहीं तो यह राशि कहीं बैंकवालों ने मनमानी तो नहीं. हालांकि आवेदक को इस सच्चाई का पता तत्काल नहीं चल सका है, सो जन शिकायत कोषांग के पदाधिकारी को उसे वाकया से सूचित करते हुए तत्काल ऋण चुकाने के निर्देश दिये हैं. इसके अतिरिक्त जनता दरबार में भूमि विवाद, इंदिरा आवास दिलाने, छात्रवृत्ति दिलाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने सहित पंचायत चुनाव में बूथ बदल दिये जाने की शिकायतों सहित कुल 108 मामले पहुंचे थे. जिसपर सुनवाई करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया. जनता दरबार में सभी वरीय पदाधिकारी व एसडीसी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें