औराही में पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन कुशेश्वरस्थान : कुशेश्वरस्थान दरभंगा स्टेट हाइवे -56 के औराही गांव में एस्सार कंपनी की मेसर्स ओम बालाजी पेट्रोल पंप का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना के संग फीता काटकर बुजूर्ग राधाकान्त पाठक ने किया. पम्प के उद्घाटन को लेकर बुधवार से शुरू हुए अष्टयाम संकीर्तन का समापन गुरूवार को होते ही विद्वान पंडित गुलाब झा द्वारा पूजा अर्चना व पंडित शिवनारायण झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया. पेट्रोल पम्प के प्रबंधक अधिवक्ता रामाकांत पाठक व उनकी धर्मपत्नी शैल पाठक ने बताया की एस्सार कंपनी के पेट्रोल पंप होने के कारण डीजल की 51.89 व पेट्रौल 64.02 के निर्धारित दर पर उपभोक्ताओं को दी जा रही. वहीं दूसरे कंपनी से डीजल का दर 39 पैसा तथा पेट्रौल का दर दस पैसे प्रति लीटर कम होने की बात कही.उदघाटन के मौक पर सीओ कृष्ण कुमार सिंह,शंकर झा, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,विमलचन्द्र खॉ,मधुकांत झा मिंटू,कामेश्वर मुखिया,जयप्रकाश पासवान, मो.एहसान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद थे.600 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई कमतौल : कमतौल थाना द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर अबतक करीब 600 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. जबकि गुरूवार को अजमानतीय वारंटी रतनपुर निवासी भुटर दास के पुत्र गंगा दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
BREAKING NEWS
औराही में पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन
औराही में पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन कुशेश्वरस्थान : कुशेश्वरस्थान दरभंगा स्टेट हाइवे -56 के औराही गांव में एस्सार कंपनी की मेसर्स ओम बालाजी पेट्रोल पंप का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना के संग फीता काटकर बुजूर्ग राधाकान्त पाठक ने किया. पम्प के उद्घाटन को लेकर बुधवार से शुरू हुए अष्टयाम संकीर्तन का समापन गुरूवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement