कलश स्थापन के साथ चैती नवरात्र आज से दर्जनों स्थल पर पूजन की तैयारी फोटो संख्या- 15परिचय- हसनचक पर चल रहा प्रतिमा निर्माणदरभंगा : शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना में एक बार फिर मिथिलावासी डूबेंगे. कलश स्थापन के संग आठ अप्रैल से वासंती नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है. इसको लेकर शहर से लेकर गांव तक जोरशोर से तैयारी चल रही है. प्रतिमा निर्माण कार्य जहां चल रहा है, वहीं साज-सज्जा के काम ने भी गति पकड़ ली है. शहर में दर्जनों स्थल पर पूजन की तैयारी है, वहीं ग्रामीण इलाके में भी श्रद्धालु उत्साह के संग पूजा की तैयारी में जुटे हैं. हसनचक, नाका 1, चूनाभट्ठी, भठियारीसराय, कबड़ाघाट सहित विभिन्न स्थानों पर चैती नवरात्र को लेकर प्रतिमा तैयार हो रही है. शुक्रवार को शुभ मुहुर्त्त में कलश स्थापन के संग भगवती दुर्गा की पूजा शुरू हो जायेगी. वातावरण में सप्तशती के मंत्र गूंजने लगेंगे. इसको लेकर गुरुवार से ही भक्ति गीतों के बोल वातावरण में घुलने लगे. उल्लेखनीय है कि शिव व शक्ति के उपासक के रूप में मिथिला की पहचान रही है. इन दोनों की आराधना श्रद्धालु निष्ठा व समर्पण के साथ करते हैं. हालांकि शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन चैती नवरात्र में भी कई स्थल पर पूजा-आराधना होती है. पहले दिन भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होगी. दूसरी ओर देवी मंदिरों में भी विशेष पूजन की तैयारी है. श्यामा मंदिर में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से प्रवचन का आयोजन हो रहा है. इसके अतिरिक्त म्लेच्छमर्दिनी, कंकाली, सैदनगर काली मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में विशेष पूजन के प्रबंध हैं. इस मौके पर घर में भी लोग भगवती की विशेष आराधना करते हैं.
BREAKING NEWS
कलश स्थापन के साथ चैती नवरात्र आज से
कलश स्थापन के साथ चैती नवरात्र आज से दर्जनों स्थल पर पूजन की तैयारी फोटो संख्या- 15परिचय- हसनचक पर चल रहा प्रतिमा निर्माणदरभंगा : शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना में एक बार फिर मिथिलावासी डूबेंगे. कलश स्थापन के संग आठ अप्रैल से वासंती नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है. इसको लेकर शहर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement