दरभंगाः बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की डीएमसीएच शाखा की गुरुवार को हुई कार्यसमिति की बैठक में अस्पताल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों का वेतन भुगतान ससमय नहीं किये जाने पर चिंता व्यक्त की गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पता चला है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा काफी विलंब से सरकार को बजट भेजा गया है. इसी कारण वेतनादि मद में आवंटन आने में वक्त लग रहा है.
इस कारण कर्मचारियों में आक्रोश फैल रहा है. बैठक के माध्यम अस्पताल अधीक्षक से मांग की गयी कि कर्मचारियों का वेतनादि भुगतान अविलंब सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई की जाये. बैठक में संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, मंत्री लक्ष्मण झा, सत्यनारायण राय, लालन शर्मा, मो जमील, अभिमन्यू कुमार गुप्ता, मोहन राय, साजन मसीह, सूर्यवंश यादव, संजय कुमार, उदय शंकर मिश्र, रामबालक यादव, दिलीप कुमार मिश्र, सुरेश कुमार साह, मदन कुमार झा, विजय कुमार, शिवजी महतो आदि मौजूद थे.