सहयोग से सुंदर बनेगा शहर
Advertisement
निर्देश. नो पार्किंग पर रोक लगाने की जिम्मेवारी व्यवसायियों की
सहयोग से सुंदर बनेगा शहर किसी शहर में प्रवेश करने के बाद वहां की यातायात व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था को देखकर उसके प्रति लोग अवधारणा का निर्धारण करते हैं. शहर में रहनेवाले से लेकर जितने अधिकारीगण यहां कार्यरत हैं, उन सबकी जिम्मेवारी है कि अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर रखें. दरभंगा : शनिवार को […]
किसी शहर में प्रवेश करने के बाद वहां की यातायात व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था को देखकर उसके प्रति लोग अवधारणा का निर्धारण करते हैं. शहर में रहनेवाले से लेकर जितने अधिकारीगण यहां कार्यरत हैं, उन सबकी जिम्मेवारी है कि अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर रखें.
दरभंगा : शनिवार को समाहरणालय स्थित अम्बेदकर सभागार में जीरो टॉलरेंस जोन, सफाई व्यवस्था एवं नयी यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए बुलायी गयी विशेष बैठक को संबोधित करते हुए डीएम बाला मुरूगन डी ने उक्त बातें कही. डीएम ने नगर आयुक्त को सुबह 6 बजे तक सड़कों की सफाई कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छह बजे से पूर्व यदि मुख्य सड़कों की सफाई हो जायेगी तो वहां निगम की वाहनों से जाम की स्थिति नहीं होगी.
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पवन कुमार सुरेका, सुनील कुमार गामी, सुशील कुमार जैन को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि पॉलीथीन पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद छोटे से लेकर बड़े व्यवसायी पॉलीथीन का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं. व्यावसायिक संगठनों के माध्यम से यदि उन्हें पॉलीथीन पर रोक लगाने का अनुरोध किया जायेगा तो सड़कों एवं नालों की सफाई में व्यापक सुधार हो सकता है.
पार्षद प्रदीप कुमार गुप्ता ने लैंड फिलसाइट के बिना सफाई कार्य प्रभावित होने की जब चर्चा की तो डीएम ने कहा कि लैंडफिलसाइट उनकी भी प्राथमिकता सूची में है. उन्होंने कहा कि आप सभी इसमें सहयोग करें. जहां कहीं भी खाली जगह पांच एकड़ से अधिक मिले, आपलोग हमें सूचित करें. लैंडफिलसाइट की व्यवस्था की जायेगी. डीएम ने कहा कि जिन वार्डों में अच्छी सफाई व्यवस्था होगी, वहां के पार्षद एवं सफाई कर्मी भी पुरस्कृत किये जायेंगे. इतना ही नहीं, सरकार की ओर से प्राप्त राशि से भी उस वार्ड का विकास किया जायेगा. डीएम ने व्यवसायियों से अनुरोध किया कि फुटपाथ एवं अपने दुकान के सामने की सड़क को वे बाइकों से अवरूद्ध नहीं करावें.
टेंपो एसोसिएशन की मांग
सिटी एसपी ने नयी ट्रैफिक व्यवस्था में जहां-तहां टेंपो रोकने पर सवाल उठाया. टेंपो एसोसिएशन के प्रमोद चौधरी, नवीन खट्टीक, कृष्णदेव पूर्वे ने सुझाव दिया कि स्टैंडों की मरम्मत करवा दिया जाय फिर निर्देश के अनुरूप ही वे लोग टेंपो को स्टैंड पर ही रोकेंगे. टेंपो चालकों ने दोनार,
हराही एवं बेला में शौचालय निर्माण की मांग की. डाॅ राज अरोड़ा ने दोनार में पुल निर्माण शुरू करने की मांग की. ऑटो चालक संघ के सदस्यों ने ड्राइविंग लाइसेंस में मनमानी की शिकायत की तो डीएम ने डीटीओ को इ रिक्सा भाड़ा संबंधी बोर्ड तालिका शीघ्र सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का निर्देश दिया. बैठक में सिटी एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी विवेकानंद झा, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, मेयर गौड़ी पासवान, डीएसपी दिलनवाज अहमद सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement