दरभंगा : डीएवी मुजफ्फरपुर जोन के चार दिवसीय चिंतन शिविर के उद्घाटन के मौके पर दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहा कि बच्चों में सीखने की प्रवृति होनी चाहिये. सीखे गये विषयवस्तु पर मंथन तथा उसके बाद इसे आत्मसात करने की जरुरत है. उन्होंने प्रक्षेत्र के करीब 700 बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छा नागरिक बनने के सभी राह अपनाने को कहा. अच्छा नागरिक के लिए चरित्र निर्माण को आवश्यक बताये. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के वेद विभागाध्यक्ष डा. बिंदेश्वर झा ने चरित्र निर्माण के लिए कई उपायों की जानकारी दी.
संरक्षक डीएवी के सहायक संगीत निदेशक एसके झा एवं संयोजक प्राचार्य सविता ने स्कू ली शिक्षा से ही बच्चों के चरित्र निर्माण को आवश्यक बतायें. उद्घाटन के बाद प्रक्षेत्र के 24 डीएवी स्कूलों के बच्चों के बीच भजन, क्विज आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.