27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश. खाने में मिली छिपकली, अभिभावकों का हंगामा

एमडीएम से 150 बच्चे बीमार सभी बच्चे स्वस्थ, प्रभारी शिक्षक ने फतिंगा गिरने की कही बात बीइओ व थानाध्यक्ष ने मामले को कराया शांत, करायी जा रही जांच कमतौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के ढढ़िया गांव के मध्य विद्यालय गोपीपट्टी (बालक) में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक छात्रा खिचड़ी में छिपकली गिरने की […]

एमडीएम से 150 बच्चे बीमार

सभी बच्चे स्वस्थ, प्रभारी शिक्षक ने फतिंगा गिरने की कही बात
बीइओ व थानाध्यक्ष ने मामले को कराया शांत, करायी जा रही जांच
कमतौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के ढढ़िया गांव के मध्य विद्यालय गोपीपट्टी (बालक) में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक छात्रा खिचड़ी में छिपकली गिरने की बात कह शोर मचाने लगी. सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल में जम कर हंगामा किया. वहीं, बच्चों को निजी व सरकारी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया.
बताया जाता है कि करीब डेढ़ सौ बच्चों का इलाज कराया गया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष व बीइओ ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया. वहीं प्रभारी शिक्षक ने फतिंगा गिरने की बात कही है. इधर, बीइओ व थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं. मामले की जांच करायी जायेगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
गुस्से में थे परिजन तोड़फोड़ की कोशिश
एक छात्रा ने मचाया शोर
मध्य विद्यालय, गोपीपट्टी में पौने एक बजे बच्चों को मिड डे मील दिया गया. इसी बीच सवा एक बजे कक्षा चार की छात्रा राखी खिचड़ी में छिपकली की बात कह चिल्लाने लगी. इसके बाद पहुंचे अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन लोगों ने विद्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश की. इसी बीच थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा व बीइओ अहिल्या कुमारी भी पहुंच गये.
अभिभावकों को शांत कर बच्चों को डॉक्टरों से इलाज कराना शुरू कर दिया. करीब डेढ़ सौ बच्चों को विभिन्न डॉक्टरों के यहां ले जाया गया. हालांकि प्रभारी शिक्षक मो मुश्ताक कह रहे थे कि छिपकली नहीं बल्कि फतिंगा गिरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें