दिनभर गला सूखा शाम मेें होगा तर
Advertisement
मद्य निषेध. चयनित दुकानों पर मिलेगी शराब
दिनभर गला सूखा शाम मेें होगा तर दरभंगा : शराब से गला तर करनेवालों को पहली अप्रैल की शाम से शराब उपलब्ध हो सकेगी. हालांकि चयनित स्थलों पर दुकानों को 31 मार्च की देर रात स्थापित कर दिया जायेगा. दुकानों में नियुक्त किये जाने वाले कर्मियों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन्हें […]
दरभंगा : शराब से गला तर करनेवालों को पहली अप्रैल की शाम से शराब उपलब्ध हो सकेगी. हालांकि चयनित स्थलों पर दुकानों को 31 मार्च की देर रात स्थापित कर दिया जायेगा. दुकानों में नियुक्त किये जाने वाले कर्मियों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन्हें दुकानों में तैनात किया जा रहा है. जिला उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि तैयार कर लिए दुकानों में शराब की पहली खेप 1 अप्रैल की शाम तक उपलब्ध हो सकेगी.
बेनीपुर नगर परिषद में चार दुकानें स्थापित : नई उत्पाद नीति के तहत चार परिषद क्षेत्र की चार दुकानों का स्थल चयन कर दुकान तैयार कर ली गयी है. इन स्थलों मंे आशापुर चौक एवं मझौड़ा में एक-एक दुकान तथा बेनीपुर में दो अंगेे्रजी शराब की दुकानें स्थापित की गयी है. जहां बीएसबीसीएल की ओर से शराब की बिक्री की जायेगी.
जीएन गंज व दोनार में दो-दो शराब दुकानें खुलेंगी : एक अप्रैल से निगम क्षेत्र में कुल 19
दुकानें कार्यरत हो जायेगी. इसमें पंडासराय, जीएनगंज, कादिराबाद, दोनार एवं न्यू मार्केट में दो-दो शराब की दुकानें खोली जायेगी. इसके अलावा चट्टी चौक, सैदनगर, लाइट हाउस, मिर्जापुर, बाघमोड़, दरभंगा टावर, दुर्गा रेस्टोरंेट एवं दिल्ली मोड़ पर एक-एक अंगे्रजी शराब की दुकानें खुलेगी.
दुकानों में होंगे छह-छह कर्मीं
बीएसबीसीएल के द्वारा संचालित शराब दुकानों में छह कर्मी काम करेंगे. इसमें एक लेखापाल, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, डिलेवरी ब्वाय तीन और एक सुरक्षा गार्ड मुहैया करायी जायेगी. इसके अतिरिक्त दुकान के बाहर पांच होमगार्ड के जवान और सुरक्षा गार्ड की निगरानी रहेगी. यह एहतियातन इंतजाम किये गये हैं, ताकि शराब बंदी के कारण दुकान पर हल्ला हंगामा न हो सके. दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement