29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन 589 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन के परचे

बहादुरपुर, : प्रखंड मुख्यालय परिसर मेंे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शांमिपूर्ण संपन्न हो गया. तीसरे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. पूरे प्रख्ंाड में सशस्त्र पुलिस बल को लगाया गया था. अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 589 उम्मीदवारों ने अपना […]

बहादुरपुर, : प्रखंड मुख्यालय परिसर मेंे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शांमिपूर्ण संपन्न हो गया. तीसरे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. पूरे प्रख्ंाड में सशस्त्र पुलिस बल को लगाया गया था. अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 589 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.

इसी प्रकार 9 से 15 मार्च तक चलनेवाली नामांकन में अंतिम दिन कुल 1845 उम्मीदवारों ने विभिन्न पंचायतों में से मुखिया पद के लिए कु ल 339, पंचायत समिति के लिए 248 व पंच पद के लिए 143, वार्ड सदस्य के लिए 692 व पंच पद के लिए 423 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.

इसमेेें मुखिया में 160 महिला व पुरुष 179, पंस मंे 119 महिला व 129 पुरुष, सरपंच मेें 64 महिला व 79 पुरुष, वार्ड सदस्य में 363 महिला व 329 पुरुष तथा पंच पद के लिए 205 महिला व 218 पुरुष उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन केक अंतिम दिन हरिपट्टी पंचायत के पंस पद के लिए रंजीत कुमार की पत्नी रंजू देवी, टीकापट्टी देकुली से मुखिया पद के लिए विरची प्रसाद यादव, खराजपुर से मुखिया पद के लिए विजय मंडल की पत्नी नीलम देवी, डरहार से पंस पद के लिए ललन राय, उघरा महपारा से मुखिया पद के लिए लक्ष्मण यादव ने नामांकन परचा दाखिल किया.

नामांकन के बाद उम्मीदवारों को अपने अपने समर्थक फू ल माला व अबीर से स्वागत किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 16 मार्च को मुखिया व सरपंच पद क ी समीक्षा की जायेगी. 17 मार्च को पंचायत समिति पद के आवेदनों की समीक्षा की जायेगी तथा 18 मार्च को पंच पद के आवेदनों की समीक्षा की जायेगी. 18 से 21 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापसी ले सकते हैं. उसी तिथि को चुनाव चिह्न भी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें