44 सालों से अमान्य डिग्री का जायजा
Advertisement
निरीक्षण. सीडी में रिपोर्ट दर्ज कर टीम रवाना
44 सालों से अमान्य डिग्री का जायजा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की एक सदस्य टीम ने सोमवार को डीएमसीएच के बायोकेमेस्ट्री विभाग का निरीक्षण किया. इधर टीम की आने की सूचना मिलते ही विभागों में हड़कंप मच गया. दरभंगा : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम के सदस्य डाॅ प्रदीप कुमार गुप्ता ने […]
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की एक सदस्य टीम ने सोमवार को डीएमसीएच के बायोकेमेस्ट्री विभाग का निरीक्षण किया. इधर टीम की आने की सूचना मिलते ही विभागों में हड़कंप मच गया.
दरभंगा : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम के सदस्य डाॅ प्रदीप कुमार गुप्ता ने बायोकेमेस्ट्री विभाग के एमडी के पाठ्यक्रम एवं पठन-पाठन का जायजा लिया. इस दौरान शिक्षकों एवं प्रायोगिक कक्ष का स्थल निरीक्षण भी किया. टीम ने इस विभाग के पठन-पाठन का जायजा को सीडी और लैपटॉप में कैदकर रवाना हो गयी.
पेश हुए शिक्षक
टीम के सदस्य छत्तीसगढ़ से यहां आये थे. टीम ने सबो पहले प्राचार्य के चैंबर में उनसे विभाग के पठन-पाठन और खामियांे को लेकर समीक्षा की. इसमें विभाग के सभी शिक्षक अपना-अपना शैक्षणिक कागजात लेकर पेश हुये. सभी शिक्षकों कें नौकरी, प्रोन्नति और वेतन से संबंधित कागजात टीम के सामने पेश हुए.
विभाग में पहुंची टीम
टीम ने विभाग में जाकर लेबोरेटरी के एक-एक मशीन-उपकरण, रसायन और मरीजों के बायोकेमेस्ट्री जांच से संबंधित रिपोर्ट को देखा. टीम ने यह भी जायजा लिया कि एमडी छात्रों के लिए पुस्तकालय में देश-विदेश के जर्नल्स है या नहीं. छात्रों के परीक्षा से जुड़े प्रश्न के स्टैंडर्ड का भी जायजा लिया.
एमसीआइ टीम के आने की सूचना मिलते ही डीएमसीएच के कर्मी ठिठक गये. समय से पूर्व जा रहे कई डाक्टर उल्टे पांव विभाग में लौट आये. आलमीरों से पर्दे निकालकर खिड़की और दवाजे पर टंग गये. ब्लिचिंग पाउडर वार्डों और कोरिडोर में छिड़काव हो गया. जगह-जगह स्टैंड लग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement