29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

पॉल्ट्री फॉर्म में लगी आग, 4000 चूजे मरे शुक्रवार की रात एसएच 75 किनारे स्थित एक पॉल्ट्री फॉर्म में आग लग गयी. फायर बिग्रेड और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. इसमें पांच लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. कमतौल : डीकेबीएम एसएच 75 पथ पर रघौली- दुधैल के […]

पॉल्ट्री फॉर्म में लगी आग, 4000 चूजे मरे

शुक्रवार की रात एसएच 75 किनारे स्थित एक पॉल्ट्री फॉर्म में आग लग गयी. फायर बिग्रेड और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. इसमें पांच लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.
कमतौल : डीकेबीएम एसएच 75 पथ पर रघौली- दुधैल के बीच सड़क किनारे स्थित विकास पॉल्ट्री फॉर्म शुक्रवार की देर रात आग लगने से जलकर राख हो गया. अचानक हुए अगलगी की घटना में करीब पांच लाख रुपये का नुकसान होने की बात बतायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना शुक्र वार रात करीब 11 बजे घटित हुई. जब संचालक सादुल्लहपुर निवासी राधे श्याम झा कुछ दूर स्थित अपने घर खाना खाने गये थे.
इसी बीच आग लगने की घटना घटित हुई. धुआं और आग की लपटों को देख काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, संचालक को सूचना देते हुए आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच सूचना पाकर बिस्फी थानाध्यक्ष अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को मशक्कत करते और आग पर काबू न पाते देख फायर बिग्रेड को बुलवाया.
बेनीपट्टी से फायर बिग्रेड पहुंच आग बुझाने का काम शुरू किया. फायर बिग्रेड और ग्रामीणों के साझा प्रयास से देर रात आग पर काबू पाया गया. तब तक उसमें रखे गये करीब चार हजार चूजे, कीमत करीब 1 लाख 20 हजार, 20 बोरा दाना कीमत करीब 50 हजार सहित करीब छह हजार वर्गफीट में फैले एस्बेस्टस का घर और कई उपकरण जलकर राख में तब्दील हो गये. आग बुझाने के क्र म कुछ एस्बेस्टस टूटकर चकनाचूर हो गया. पॉल्ट्री संचालक राधेश्याम झा द्वारा इस सम्बन्ध में बिस्फी थाना में आवेदन दिया गया है. गृहस्वामी की मानें तो करीब पांच लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. कुछ दिन पहले ही चूजा तथा दाना मंगवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें