सदर : मब्बी ओपी क्षेत्र के डीकेबीएम पथ पर शुक्रवार की देर रात स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटना में उसपर सवार एक युवक की मौत हो गयी एवं दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं वाहन चालक भागने में सफल रहा. मृत युवक मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत मकिया गांव निवासी स्व. झम्मन पासवान के पुत्र […]
सदर : मब्बी ओपी क्षेत्र के डीकेबीएम पथ पर शुक्रवार की देर रात स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटना में उसपर सवार एक युवक की मौत हो गयी एवं दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं वाहन चालक भागने में सफल रहा. मृत युवक मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत मकिया गांव निवासी स्व. झम्मन पासवान के पुत्र नंदलाल पासवान (44) का नाम बताया गया है. दूसरा जख्मी युवक भी उसी गांव के हरि सिंह का पुत्र रजनीश कुमार सिंह है,
जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. मृतक के बड़े भाई व पंचायत के मखिया हरिलाल पासवान के बयान पर चालक उसी गांव निवासी सौखी मोची के पुत्र दिलीप कुमार मोची के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.
चालक दिलीप अपने स्कॉर्पियो वाहन पर नंदलाल पासवान एवं रजनीश कुमार सिंह को बैठाकर दरभंगा से वापस घर जा रहा था. डीकेबीएम पथ के माधोपुर मोड़ पर तेज गति से स्कॉर्पियो चलाने के कारण अनियंत्रित हो गाड़ी सड़क पर पलटी मार दिया. पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच ले गयी एवं घायल रजनीश को डाक्टरों के पास पहुंचाया. शनिवार को शव परिजन को सौंप दिया गया. ओपी अध्यक्ष कुंदन कु मार ने बताया कि चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.