Advertisement
कदाचारमुक्त परीक्षा की तैयारियां पूरी
दरभंगा : कड़े चौकसी के बीच जिले के 29 केंद्रों पर 24 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर शिक्षा एवं जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस परीक्षा में 40 हजार परीक्षार्थी शहर के 25 एवं बेनीपुर के 1 तथा बिरौल के 3 केंद्रों पर शामिल होंगे. दो पालियों की […]
दरभंगा : कड़े चौकसी के बीच जिले के 29 केंद्रों पर 24 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर शिक्षा एवं जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस परीक्षा में 40 हजार परीक्षार्थी शहर के 25 एवं बेनीपुर के 1 तथा बिरौल के 3 केंद्रों पर शामिल होंगे. दो पालियों की इस परीक्षा में विज्ञान, कला, वाणिज्य एवं वोकेशनल के परीक्षार्थी शामिल होंगे.
प्रथम पाली 9.45 से 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली 1.45 से 5 बजे तक संचालित होंगे. जिला शिक्षा पदाध्किाारी दीप नारायण यादव ने बताया कि सभी केंद्रो ंपर तैयारी मुकम्मल कर ली गयी है. हर हाल में कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन होगा. सभी वीक्षकों को प्रतिनियुक्ति पत्र का तामिला करा दिया गया है. प्रशासनिक तैयारी के तहत दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल आदि का गठन किया जा चुका है.
उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया है कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन में सहयेाग करें तथा के समीप किसी प्रकार का जमावड़ा से बचें. जिला प्रशासन ने हरेक परीक्षा केंद्रों पर अस्थायी पंडाल का निर्माण कराया है. इसमें छात्राओं के चिट-पुर्जों की जांच होगी. इसके लिए महिला दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. जहां परीक्षार्थी छात्राओं की सघन जांच की जायेगी.
सीसीटीवी कैमरे की नजर
प्रवेश द्वार एवं परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की जांच एवं परीक्षा देते समय छात्र-छात्राओं पर कैमरे की नजर होगी. इस फुटेज को बाद में भी जांच के दौरान उपयोग में लाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement