जेब्रा क्रॉिसंग व ‘मे आइ हेल्प यू’ का नहीं हो रहा अनुपालन
Advertisement
ट्रैिफक. अधिकारियों के तबादले के साथ दम तोड़तीं योजनाएं
जेब्रा क्रॉिसंग व ‘मे आइ हेल्प यू’ का नहीं हो रहा अनुपालन दरभंगा : शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था एवं आमजन की सुविधा के लिए शुरू की गयी योजना अधिकारियों के तबादले के साथ ही दम तोड़ गयी. यह योजना पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम की ओर से संयुक्त रुप से शुरु की गयी थी. […]
दरभंगा : शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था एवं आमजन की सुविधा के लिए शुरू की गयी योजना अधिकारियों के तबादले के साथ ही दम तोड़ गयी. यह योजना पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम की ओर से संयुक्त रुप से शुरु की गयी थी. नगर निगम ने जेब्रा क्रॉसिंग लाइन का तथा पुलिस प्रशासन ने पुलिस बूथ का निर्माण करवाया था.
योजना को धरातल पर उतारने को लेकर लाखों रुपये खर्च किये गये. क्रियान्वयन भी हुआ, लेकिन जिले के तत्कालीन पुलिस कप्तान मनु महाराज तथा नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के तबादले के साथ ही जहां काम रुका था, यथावत स्थिति में रह गया. लोगों की माने तो इस योजना में खर्च की गयी राशि का उपयोग नहीं दिख रहा है. पुलिस बूथ की स्थिति तो इस तरह है मानो इसे बैनर पोस्टर चिपकाने के लिए बनाया गया हो. इस पर ‘मे आइ हेल्प यू’ तो लिखा हुआ है, लेकिन हेल्प करने के लिए कोई जवान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement