29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा के दौरान निर्दोष पर पुलिस ने भांजी थी लाठी

आधा दर्जन लोग हुये थे जख्मी, घटना में प्रशासन की है लापरवाही दरभंगा : सुपौल बाजार में सरस्वती पूजा के दौरान हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिरौल पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की सहनी समाज ने घोर निंदा की है. सहनी समाज कल्याण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि हाल की हुई […]

आधा दर्जन लोग हुये थे जख्मी, घटना में प्रशासन की है लापरवाही

दरभंगा : सुपौल बाजार में सरस्वती पूजा के दौरान हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिरौल पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की सहनी समाज ने घोर निंदा की है.
सहनी समाज कल्याण संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि हाल की हुई तीन घटना में पुलिस निषाद समाज को टारगेट पर लेकर कार्य कर रही है. बिना किसी कसूर के निषाद समाज पर पुलिसिया कार्रवाई हो रही है. जो काफी चिंताजनक है.
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिरौल डीएसी एवं थानाध्यक्ष के खिलाफ सरकार अविलम्ब कार्रवाई करें. अन्यथा सहनी समाज उग्र आंदोलन करेगा. सरस्वती पूजा के दौरान सुपौल हाटगाछी में सांस्कृति कार्यक्रम के दौरान रात के डेढ बजे पुलिस पहुंचकर और बिना किसी से कुछ पूछे लाठियां चटकाने लगी. जिसमें आधा दर्जन युवक जख्मी हो गये.
पूजा समिति और आर्केष्ट्रा के कालाकार पर भी लाठियां बरसाई गयी. यह तो पुलिस का नंगा नाच है. उन्होंने दरभंगा डीएम एवं एसएसपी से मामले की जांच कर डीएसपी एवं थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डीजीपी को इस संबंध में पत्र लिखा जा रहा है. इससे पहले भी बिरौल डीएसपी ने निषाद समाज के युवक रामकमल सहनी को मात्र तीन बोतल बीयर पकड़ने के आरोप में जेल में बंद कर दिया था और उस पर झूठा मुकदमा कर दिया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे 17 फरवरी को इस संबंध में पटना पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं प्रशांत किशोर से मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे पुलिसिंग से अवगत करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें