चालक की मौत इलाज के क्रम में हो गयी
Advertisement
बस की ठोकर से स्कूल वैन के चालक की मौत
चालक की मौत इलाज के क्रम में हो गयी हनुमाननगर : विशनपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर- लहेरियासराय पथ पर तारालाही में सोमवार की सुबह बच्चों को लाने जा रही स्कूल वैन में बस ने ठोकर मार दी. इससे स्कूल वैन चकनाचूर हो गया. वैन का चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया जिसे पीएमसीएच ले […]
हनुमाननगर : विशनपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर- लहेरियासराय पथ पर तारालाही में सोमवार की सुबह बच्चों को लाने जा रही स्कूल वैन में बस ने ठोकर मार दी. इससे स्कूल वैन चकनाचूर हो गया. वैन का चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया जिसे पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.जानकारी के अनुसार तारालाही स्थित जीएन इंगलिश स्कूल का मैजिक स्कूल के बच्चों को लाने के लिए जा रहा था. इसी बीच मुसरीघरारी से दरभंगा जा रही बस ने तारालाही में रक्सी पुल के निकट मैजिक में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में मैजिक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.
उसे तत्काल डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसे उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मृत चालक पोअरिया मखानी गांव के राजेन्द्र पासवान का पुत्र अनिल पासवान बताया गया है. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. जबकि मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement