बिरौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के धकजरी गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के क्रम में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. झड़प के दौरान प्रतिमा क्षत-विछत हो गयी. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की. […]
बिरौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के धकजरी गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के क्रम में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. झड़प के दौरान प्रतिमा क्षत-विछत हो गयी. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की.
करीब दो घंटे तक गांव रणक्षेत्र बना रहा. गांव में तनाव की स्थिति बन गयी. सूचना पर डीएम व एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, धकजरी गांव के लोग सरस्वती प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे थे. हर साल की तरह इस साल भी डीहवार स्थान के तालाब में विसर्जन किया जाना था. रविवार को इससे पूर्व दो मूर्तियां इसी तालाब में विसर्जित की जा चुकी थीं. तीसरी मूर्ति ले जाते समय दूसरे गुट ने रोक दिया. इसके बाद झड़प हो गयी.
झड़प में प्रतिमा विखंडित हो गयी. इसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. पुलिस ने स्थिति पर काबू करने का हर संभव प्रयास किया. जब मामला शांत नहीं हुआ, तो पुलिस ने हवाई फायरिंग की. लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना पर डीएम बाला मुरुगन डी, एसएसपी एके सत्यार्थी, एसडीओ मो. शफीक, डीएसपी सुरेश कुमार समेत अन्य वहां पर पहुंचे. इन लोगों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
डीएम बाला मुरुगन डी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. मेरे आने से पहले दोनों गुटों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी. उन्होंने कहा कि घटना में शाामिल लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गांव में एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों को कैम्प करने को कहा गया है.
इधर, एसएसपी एके सत्यार्थी ने 11 राउंड हवाई फायरिंग किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मधुबनी से एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल को बिरौल बुला लिया गया है. घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक बल तैनात रहेंगे. बिरौल के डीएसपी को भी घटनास्थल पर कैंप करने को कहा गया है.