11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति अभियान की स्कूलों से होगी शुरुआत : डीएम

दरभंगा : डीएम बाला मुरूगन डी ने मद्य निषेध अभियान के संचालन को लेकर निर्देश जारी किया है. जिला संचालन समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से सभी प्रकार के देसी शराबों की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लग जायेगा. सिर्फ विदेशी शराब नगर परिषद एवं नगर निगम क्षेत्रों में बिहार राज्य बेवरेज […]

दरभंगा : डीएम बाला मुरूगन डी ने मद्य निषेध अभियान के संचालन को लेकर निर्देश जारी किया है. जिला संचालन समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से सभी प्रकार के देसी शराबों की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लग जायेगा. सिर्फ विदेशी शराब नगर परिषद एवं नगर निगम क्षेत्रों में बिहार राज्य बेवरेज कारपोरेशन के द्वारा बेची जायेगी.

राज्य व्यापी मद्य निषेध अभियान को लेकर जिला से लेकर पंचायत स्तर तक संचालन समिति का गठन करने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि नशाखोरी समाज को प्रदूषित करता है. साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिति एवं उनके स्वास्थ्य को कमजोर बनाता है.चलेगा अभियान

शराबखोरी से परिवार एवं समाज गलत दिशा में न बढ़े, इसके लिए हमें ठोस उपाय करने होंगे. इसकी शुरूआत स्कूलों से की जायेगी. समुदाय को इसके लिए जिम्मेवार बनाया जायेगा. शिक्षा विभाग की ओंर से पूरे जिले में मद्य निषेध अभियान चलाकर सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चमाध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थी के माध्यम से उनके अभिभावकों से एक संकल्प पत्र भरवाया जायेगा. विद्यालय के प्रधान संकल्प पत्र भरवाकर उसे सुरक्षित रखेंगे.
अभियान को लेकर पेंटिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. कला जत्था के द्वारा सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आमलोगों को जागरूक करने की दिशा में पहल तेज की जायेगी. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर डीएम ने विस्तृत कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ग्राम संवाद कार्यक्रम के जरिये प्रत्येक परिवार के मुखिया को मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित अपील की प्रति उपलब्ध करायी जायेगी.
बैठक में एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी, नगर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु, डीइओ दीप नारायण यादव, जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक, महिला समाख्या के कार्यक्रम समन्वयक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, साक्षरता के लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें