दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी तीस वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. युवक स्व अर्जुन राय का पुत्र उदित राय बताया जाता है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव का 11 फरवरी को पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इस संबंध में मृतक की पत्नी सविता देवी का कहना है कि उदित तंबाकु का सेवन करते थे. इसे खाकर वे सुबह बाथरूम गये. बाथरूम से आने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी. पूछने पर बताये कि खैनी निगल गया है.
कुछ देर के बाद पेट में दर्द की शिकायत करने लगे. हालत बिगड़ने पर परिजनों की मदद से डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. देर हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. मौत के कारणों का पता तो रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेगा.