दरभंगाः कूड़ादान खरीद के मामले में पूर्व मेयर अजय पासवान व पूर्व नगर आयुक्त पर कार्रवाई हो गयी है. इस मामले में इन दोनों के अलावा तत्कालीन लेखापाल सह अंकेक्षक रतन कुमार व आपूर्तिकर्ता आजाद सेल्स, पटना पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. राज्य सरकार के निर्देश पर प्राथमिकी नगर आयुक्त परमेश्वर राम की ओर से करायी गयी है.
इन पर खरीदारी में चार लाख नौ हजार 760 रुपये आपूर्तिकर्ता पर अधिक भुगतान करने का आरोप है. इस संबंध में कादिराबाद मुहल्ला निवासी पंडित वेदव्यास ने पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका सीडब्ल्यूजेसी-10454/2013 दायर की है. इसी आलोक में नगर विकास व आवास विभाग के उपसचिव ने गत 30 नवंबर को ज्ञापांक 2869 के द्वारा डीएम कुमार रवि को पत्र भेजकर तत्कालीन मेयर, नगर आयुक्त, लेखापाल सह अंकेक्षक एवं आपूर्तिकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था.
नगर विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव के पत्र के आलोक में डीएम ने विधि प्रशाखा से परामर्श के बाद अपर समाहर्ता दिनेश कुमार के नेतृत्व में इसकी समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी. कमेटी ने पूर्व में दो बार गठित तीन-तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट, जब्त संचिका एवं तत्कालीन नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर की रिपोर्ट के बाद जो मंतव्य दिया है, उसमें तत्कालीन नगर आयुक्त व वर्तमान में गया नगर निगम के नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर पर भी स्पष्टीकरण करने की अनुशंसा की है. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने बताया, प्रधान सहायक राकेश कुमार को शिकायतकर्ता बना कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.