29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के मंदिरों में ध्वज फहराने को ले रहा उत्सवी माहौल

दरभंगा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं स्कूलों में समारेाहपूर्वक झंडोत्तोलन किया गया. निजी एवं सरकारी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में इस मौके पर राष्ट्रीयता से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता आयोजित हुए. पूर्व विर्धारित शिड्यूल के अनुसार डीइओ, डायट, बायट माधोपट्टी, डीपीओ स्थापना, मध्याह्न भोजन योजना, माध्यमिक शिक्षा आदि […]

दरभंगा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं स्कूलों में समारेाहपूर्वक झंडोत्तोलन किया गया. निजी एवं सरकारी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में इस मौके पर राष्ट्रीयता से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता आयोजित हुए. पूर्व विर्धारित शिड्यूल के अनुसार डीइओ, डायट, बायट माधोपट्टी, डीपीओ स्थापना, मध्याह्न भोजन योजना, माध्यमिक शिक्षा आदि कार्यालयों में ध्वजारोहरण किया गया. वहीं बलभद्रपुर स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में जिलाध्यक्ष डा. अनंत नारायण झा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

होली मिशन स्कूल में निदेशक रणजीत प्रसाद एवं प्राचार्य शंकर कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया. इस मौके पर निदेशक ने बच्चों को संविधान का आत्मसात कर उनके बताये रास्तों पर चलने की अपील की. प्राचार्य ने शिक्षा को तीसरी आंख बताते हुए गणतंत्र के महत्व को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने की जरूरत पर बल दिय.

महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के दोनों शाखाओं में झंडोत्तोलन किया गय. गांधी बिहार शाखा में प्राचार्या डा. प्रभा मल्लिक ने झंडोत्तोलन के उपरांत अपने उद्बोधन में बच्चों को उंची सपना देखने तथा अपने कर्त्तत्य के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत जतायी. वाजितपुर शाखा में झंडोत्तोल प्राचार्य ए राय ने किया.

उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को संघर्ष करते हुए देश का नाम रौशन करने की अपील की. इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बलभद्रपुर स्थित इंटरनेशनल देलही पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिििा बीके खान ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने संगीत, नृत्य, हास्य प्रहसन, गड़बड़ समाचार आदि प्रस्तुत किया.

स्कूल के प्राचार्या ममता कुमारी ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया. दरभंगा सेंर्टल स्कूल के दोनों शाखाओं में ध्वजारोहण हुआ. लहेरियासराय शाखा में प्राचार्य विजय कांत झा ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने अपने उद्बोधन में त्याग-बलिदान से प्राप्त गरिमा को बरकरार रखने का प्रयास करने को कहा. प्रबंधकीय न्यासी डा. कुमार अरूणोदय ने बच्चों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बच्चों ने झांकी प्रस्तुत की. बंगलागढ़ शाखा में प्राचार्य एके कश्यप ने ध्वजारोहण के बाद कहा कि राष्ट्र के विकास में ही सबका उन्नति निहित है. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डा. जयशंकर झा मौजूद थे.

रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल में सचिव मनोज कुमार राय ने झंडोत्तोलन किया. जीएम रोड स्थित रोज पब्लिक स्कूल मे ंप्रभारी प्राचार्य रमेश कुमार ने ध्वजारेाहण किया. इस मौके पर बच्चों ने राष्ट्रगान, देशगान, परेड, लेजियम कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम के दरम्यान आस्था शेखर ने पूरे कार्यक्रम के दौरान भारत के मानचित्र के बीच रहकर मिशाल कायम की. असके अलावा बेला स्थित पब्लिक स्कूल दरभंगा, डॉन बॉस्को स्कूल, देलही पब्लिक स्कूल आदि में भी समारेाहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया. माधोपट्टी स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्राचार्य शोभाकांत चौधरी ने झंडोत्तोलन किया.

इस मौके पर व्याख्याता राकेश कुमार सहित शिक्षार्थी मौजूद थे. वहीं सरकारी उच्च एवं प्रारंभिक विद्यालयों में भी समारेाहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया. प्लस टू राज उच्च विद्यालय में प्राचार्य अकील अहमद ने झंडोत्तोलन किया. विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाला. इस मौके पर निबंध, सामान्य ज्ञान, स्लो साइकिल रेस के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. शिवा इंफोटेक के निदेशक नंदन कुमार दीप ने ध्वजारोहण किया. वहीं प्राथमिक विद्यालय अभंडा में प्रधानाध्यापक चंदेश्वर प्रसाद गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. केवटी के उत्क्रमित विद्यालय हाजीपुर में प्रधानाध्यापिका रेखा झा ने ध्वजारोहण की.

सोनकी स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में निदेशक मंडल सदस्य प्रमोद सिंह ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर विभिन्न बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर प्राचार्य अजित कुमार एवं निदेशक मंडल ब्रजेश सिंह ने पुरस्कृत किया. प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक डा. जगदीश प्रसाद गुप्ता ने झंडोत्तोलन के बाद अनुशासन के साथ संविधान को संरक्षित रखने की अपील की. बहादुरपुर के उच्च विद्यालय सिनुआरा में संस्थापक अध्यक्ष प्रो जीवेश्वर सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

गोस्वामी दिगम्बर प्रमिला पीताम्बर शिक्षक सेवा संस्थान में संस्था के निदेशक गिरिंद्र कुमार लाल ध्वजारोहण किये. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डेन किरण कुमारी झंडोत्तोलन की. इस मौके पर विद्यालय कर्मी संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार भी मौजूद थे.

वहीं दूसरी ओर दरभ्ंागा जंकशन पर मुख्य समारोह में ध्वजारोहण स्टेश अधीक्षक मनहर गोपाल ने किया. जीआरपी थाना में थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया. सदर प्रतिनिधि के अनुसार शिवधारा चौक स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में झंडा फहराया.

मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी जलवा बिखेरे. निदेशक सियाराम प्रसाद कुशवाहा, मनेाज कुमार, जितेंद्र कुमार आदि सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे. वहीं डीपीएस गेहूंमी में प्राचार्य अनुराधा तोमर, ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल में प्राचर्य अमरनाथ साह, कॉमर्स प्वाइंट में निदेशक संतोष कुमार एवं शिव शक्ति वाहन प्रालि शोरूम दिल्ली मोड़ वासुदेवपुर में निदेशक मिथिलेश महासेठ ने झंडा फहराये.

दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार पंवार ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संविधान में सभी के लिए मूल अधिकार व कर्त्तव्य को वर्णित किया गया है. उसे जीवन में स्वीकार करना चाहिए. दूसरी ओर दरभंगा बार एसोसिएशन में अध्यक्ष रवि प्रसाद ने झंडा फहराया.

श्री प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपने कर्त्तव्य का पालन करते हुए समाज में दबे-कुचले लोगों की मदद करनी चाहिए. मौके पर महासचिव इंद्रशेखर मिश्र सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें