दरभंगा : सूबे के तंबाकूमुक्त जिलों में दरभंगा भी शामिल हो गया है. अब धूम्रपान करते पकड़े जाने पर कोटपा के तहत जुर्माना लगाया जायेगा. इसकी घोषणा डीएम बाला मुरुगन डी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में की. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य समिति जिला को तंबाकू मुक्त होने संंबंधी जानकारी को लेकर जागरूकता अभियान
धूम्रपान मुक्त आठवांचलाये.
लोगों को इससे होनेवाले नुकसान के बारे में बताये. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों मंे प्रार्थना के बाद जिले को धूम्रपान मुक्त घोषित किये जाने का संवाद प्रधानाध्यापक अपने स्तर से दें. इस बावत आवश्यक कार्रवाई जिला शिक्षा अधीक्षक करेंगे.
डीएम ने बताया कि पिछले कुछ सालों से तंबाकू नियंत्रण को लेकर स्थापित कोषांग व आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास सोसाइटी की ओर से कार्यक्रम चलाये जा रहे थे. इसका परिणाम आज सामने है. इस मौके पर एसइइडीएस के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने धूम्रपान से होनेवाले नुकसानों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सूबे में कराये गये 13 जिलों के सर्वे के मुताबिक दरभंगा जिले के लोग सार्वजनिक स्थल या वर्जित क्षेत्र में धूम्रपान करने में परहेज करते हैं.
13 जिलों में कराया गया सर्वेक्षण
राज्य के 13 जिलों मेें कराये गये सर्वेक्षण रिपोर्ट के बाद दरभंगा जिले को धूम्रपान मुक्त किया गया है. इसके पूर्व समस्तीपुर, लखीसराय, मधेपुरा, वैशाली, कटिहार, पटना सिटी व मुंगेर तंबाकू मुक्त जिले घोषित किये जा चुके हैं. एसइइडीएस के सर्वेक्षण रिपोर्ट में पाया गया कि 90 प्रतिशत स्कूलों के 100 गज के दायरे मेें तंबाकू उत्पाद नहीं बिक रहे. गत वर्ष अगस्त-सितंबर में इसको लेकर सर्वे कराया गया था. कुछ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के 100 गज के दायरे में बेचे जाने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी गयी है. जिस पर जिला प्रशासन पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करेगा.