29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यदि अबतक आधार लिंक नहीं कराया, तो शीघ्र कराएं

दरभंगा : रसोई गैस पाने की जद्दोजहद में लोगों की भीड़ गैस एजेंसियों पर जुट रही है. जानकारी का अभाव या अधूरी जानकारी के कारण लोगोें के खाते में रसोई गैस की सब्सिडी नहीं जा रही है. सो लोग परेशान है. कई लोगों ने सिर्फ गैस एजेंसी पर ही आधार नंबर लिंक कराने के लिए […]

दरभंगा : रसोई गैस पाने की जद्दोजहद में लोगों की भीड़ गैस एजेंसियों पर जुट रही है. जानकारी का अभाव या अधूरी जानकारी के कारण लोगोें के खाते में रसोई गैस की सब्सिडी नहीं जा रही है. सो लोग परेशान है. कई लोगों ने सिर्फ गैस एजेंसी पर ही आधार नंबर लिंक कराने के लिए आवेदन दिया है. लेकिन बैंक खाते में उनका आधार संख्या नहीं लिंक हो पाया है.

फ लत: उनके खाते में रसोई गैस की सब्सिडी नहीं पहुंच सकी है. इस समस्या को लेकर रोजना दर्जनों लोग एजेंसी का चक्कर लगा रहें हैं. इस बावत पूछने पर एजेंसी संचालकों ने बतायाकि लोगों ने जल्दबाजी में या तो सिर्फ एजेंसी में अपना आधार संख्या निबंधन के लिए दे दिया और निश्चिंत हो गये.
लेकिन कंपनी के अनुसार बैंक और एजेंसी दोनों जगहों पर आधार का लिंक कराना आवश्यक है. अगर आपने ऐसा नहीं कराया है तो इसे आप अवश्य करा लें. उन्होंने बताया कि इसबीच आपने रसोई गैस का उठाव कर लिया है और आपके सब्सिडी की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं हुई है तो घबराएं नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें