13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंक्षप्ति खबरें :::::::::::::

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंक्षिप्त खबरें ::::::::::::: शिक्षक ने दी आत्मदाह की चेतावनी कुशेश्वरस्थान पूर्वी. 25 जनवरी को ब्लॉक में प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय उसड़ी के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रवीण कुमार आजाद आत्मदाह करेंगे. सूत्रों के अनुसार श्री आजाद ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी, डीईओ, जिला कार्यक्र म पदाधिकारी स्थापना, एसडीओ बिरौल, बीडीओ और बीईओ को लिखित रुप से […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंक्षिप्त खबरें ::::::::::::: शिक्षक ने दी आत्मदाह की चेतावनी कुशेश्वरस्थान पूर्वी. 25 जनवरी को ब्लॉक में प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय उसड़ी के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रवीण कुमार आजाद आत्मदाह करेंगे. सूत्रों के अनुसार श्री आजाद ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी, डीईओ, जिला कार्यक्र म पदाधिकारी स्थापना, एसडीओ बिरौल, बीडीओ और बीईओ को लिखित रुप से इसकी सूचना दी है. पत्र में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि श्री गुप्ता स्थानीय सरपंच के बेटा हैं. वे हमेशा कटु शब्द का प्रयोग करते हैं. उनका मजाक उड़ाते रहते हैं. उन्हें प्रताडि़त करते रहते हैं. दलित होने के कारण उनके साथ ऐसा सलूक किया जाता है.अगर न्याय नही मिला तो प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में 12 बजे दिन में आत्मदाह कर लेंगे.महायज्ञ के लिए भिूम पूजन आजजाले. योगियारा रेलवे स्टेशन परिसर से सटे हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री श्री 108 पंचमुखी हनुमान महायज्ञ 29 फरवरी से पांच मार्च तक आयोजित होने की तिथि ग्रामीणों द्वारा प्रस्तावित की गई है़ गामीणों का नेतृत्व कर रहे गोविंद सिंह, श्याम सुगम, लक्ष्मीनारायण सिंह, परमेश्वर वैठा, भानू कुमार ने बताया की बुधवार को महायज्ञ के लिए भुमि पूजन यज्ञस्थल के समीप किया जाएगा़ महाराण प्रताप की पुण्य तिथि पर समारोह का अायोजनजाले. वीर शिरोमनी महाराणा प्रताप की 418वीं पुण्य तिथि के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मिथिलांचल इकाई की संचालन समिति की ओर से महासभा के मिथिलांचल प्रभारी व संस्थापक श्याम कुमार सिंह की अध्यक्षता में योगियारा में महाराणप्रताप स्मृति उत्सव समारोह का अयोजन किया गया़ समारोह में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया़ इस मौके पर श्याम सिंह ने महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक तथा आज के दिनों में उनकी प्रसंगिकता और अधिक बढ़ जाने की बात बताई़ उनकी समृति में प्रताप संदेश-यात्रा निकालने पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे उनके आदर्शों से सीख लेने की प्रेरणा से समाज के नव निर्माण एवं व्यवस्था परिवर्त्तन का मार्ग प्रशस्त होगा़ धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रो0 वीरेन्द्र नारायण सिंह, डा़पी़एऩसिंह ने दिया़ इस मौके पर अनुठा सिंह, मुन्ना सिंह, राकेश सिंह, मुखिया मनोज सिंह, वरुण सिंह, लक्षमण सिंह आदि मौजूद थे. बीडीओ ने दिए आवास सहायकों को निर्देशजाले. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र सह मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी आवास सहायकों की बैठक बीडीओ रागिणी साहु की अध्यक्षता में हुई़ इसमें बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को मार्च तक इंदिरा आवास की दूसरी किस्त का वितरण सभी लाभुकों के बीच पूर्ण कर लेने का सख्त निर्देश दिया़श्री मद्भागवत कथा महोत्सव प्रारम्भजाले़ ब्रह्मपुर स्थित कालीका स्थान परिसर में मंगलवार को श्री मद्भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्रमीणों के सहयोग से प्रारम्भ हुई़ इसको बालक श्री प्रियांषु महाराज द्वारा छह दिवसीय संगीतमय श्री मद्भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा़ इसको लेकर दोपहर बारह बजे से ही आस-पास के इलाकों से आए श्रद्धालुओं आयोजन स्थल पर भागवत कथा का श्रवण के लिए भीड़ जुटने लगी़धान की खरीद के लिए पैक्स अध्यक्षों की बैठकजाले़ प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक प्रखंड मुख्यालय पर सीओ कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में हुई़ इसमें सीओ ने सभी अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग की ओर से प्राप्त प्रावधान के अनुसार मालगुजारी का अद्यतन रसीद देखने के बाद ही वे सभी घान की खरीदारी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें