13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया ने किया देश की सहष्णिुता प्रकृति को सुदृढ़

मीडिया ने किया देश की सहिष्णुता प्रकृति को सुदृढ़सहिष्णुता के नाम पर राजनीति देश के लिए घातक: विनोददिवंगत पत्रकार रामगोविंद गुप्ता की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजितफोटो. 9परिचय. दिवंगत पत्रकार रोमगोविंद गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते प्रबुद्धजन.दरभंगा. ख्यातिलब्ध दिवंगत पत्रकार रामगोविंद गुप्ता की पुण्य तिथि पर मंगलवार को सहिष्णुता का सवाल और मीडिया विषयक […]

मीडिया ने किया देश की सहिष्णुता प्रकृति को सुदृढ़सहिष्णुता के नाम पर राजनीति देश के लिए घातक: विनोददिवंगत पत्रकार रामगोविंद गुप्ता की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजितफोटो. 9परिचय. दिवंगत पत्रकार रोमगोविंद गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते प्रबुद्धजन.दरभंगा. ख्यातिलब्ध दिवंगत पत्रकार रामगोविंद गुप्ता की पुण्य तिथि पर मंगलवार को सहिष्णुता का सवाल और मीडिया विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. दोनार स्थित तिरहुतवाणी के कार्यालय में जुटे पत्रकार व प्रबुद्धजनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. इसमें बतौर मुख्य वक्ता राजनीतिक चिंतक डा. जितेन्द्र नारायण ने कहा कि विश्व में हिन्दुस्तान ही एक ऐसा मुल्क है जिसकी संस्कृति में सहिष्णुता की तासीर सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि यहां विभिन्न धर्मों एवं संस्कृतियों का पूरी तरह से विकास हुआ. इसे फलने-फूलनेका मौका मिला.डा. नारायण ने कहा कि पुरी दुनिया की संस्कृति को हम देखें तो तीन देशों की संस्कृतियां ही शास्वत हैं. इसमें ग्रीक, चीन और भारत की संस्कृति सहिष्णुता की वजह से ही बची है. सुकरात की चर्चा करते हुए कहा कि सहिष्णुता की रक्षा के लिए ही सुकरात ने यूनान में अपनी जान की बाजी लगा दी थी. समाज शास्त्री डा. विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि हिन्दुस्तान की संस्कृति में असहिष्णुता का सवाल ही नहीं उठता. मीडिया की भूमिका भी इस क्रम में महत्वपूर्ण है. शिक्षाविद् डा. मुस्ताक अहमद ने कहा कि सहिष्णुता और असहिष्णुता को मजहब के नाम पर जोड़कर देखना कदापि उचित नहीं है. संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पत्रकार डा. हरिनारायण सिंह ने कहा कि सहिष्णुता हमारी परम्परा रही है और इसकी रक्षा भी हमारी जिम्मेवारी है. मौके पर रामचन्द्र चन्द्रेश के संचालन में विनोद कुमार, प्रमोद गुप्ता समेत दर्जनों प्रमुख थे. धन्यवाद ज्ञापन पीटीआई के पत्रकार प्रदीप कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें