जाले : स्थानीय शंकर चौक सहित जाले बाजार की अन्य सड़कें इन दिनों अतिक्रमण व सवारी वाहनों के अनियमित पड़ाव बन जाने के कारण जाम की समस्या से जूझ रहा है़ जाले गांधी चौक से शंकर चौक होकर आए दिन हजारों वाहन आने-जाने लगी है़ अतिक्रमण का शिकार हुए इस सड़क पर रोजाना तीन से चार बार जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है़ इसी क्रम में शनिवार इमरजेंसी हालात के मरीज को ले जा रही डायल 102 एमबुलेंस की सेवा भी जाम में बुरी तरह फंस गई़
उसमें बैठे परिजनों ने मदद की गुहार लगानी शुरू की मगर गाड़ी टस से मस नहीं हो रही थी़ इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक जीवेश कुमार तुरंत शंकर चौक पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से जाम हटवाकर एमबुलेंस को रास्ता दिलवाया़ वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया की प्रत्येक दिन यहां तीन-चार बार जाम लगता ही है़ उन लोगों ने बताया कि इस संदर्भ में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों को भी लिखित सुचना देकर उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया जा चुका है मगर इस पर किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई.