13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में तीसरी बार चोरी

स्कूल में तीसरी बार चोरी फोटो-12परिचय- स्कूल में ट्रंक में रखे सामान की चोरी.सदर. मब्बी ओपी के माधोपुर प्राथमिक विद्यालय में गुुरुवार की देर रात चोरों ने चोरी कर ली. चोरी की इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के सामान चोरों ने उड़ा लिये. इसमें मध्याह्न भोजन के सामान सहित अन्य शामिल हैं. चोर भवन […]

स्कूल में तीसरी बार चोरी फोटो-12परिचय- स्कूल में ट्रंक में रखे सामान की चोरी.सदर. मब्बी ओपी के माधोपुर प्राथमिक विद्यालय में गुुरुवार की देर रात चोरों ने चोरी कर ली. चोरी की इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के सामान चोरों ने उड़ा लिये. इसमें मध्याह्न भोजन के सामान सहित अन्य शामिल हैं. चोर भवन के पीछे खिड़की को रॉड तोड़कर भीतर घुसा था और कमरे में रखे ट्रंक का ताला तोड़कर उसमेें रखे सभी सामान निकाला. हालांकि सामने से कमरे के दरवाजा में लगे तीन ताला को भी गिरोह के सदस्यों ने तोड़ डाला. स्कूल परिसर में टायर का निशान देख स्थानीय लोग चोर गिरोह के पास वाहन रहने एवं उसी पर सारा सामान लादकर ले जाने की बात कह रहे थे. घटना की सूचना मब्बी ओपी को दी गयी. शुक्रवार की सुबह पुलिस करीब 9.30 बजे वहां पहुुंचकर चोरी के घटना की छानबीन की. स्कूल प्रभारी चंद्रशीला कुमारी का कहना है कि यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व भी दो बार चोरी की घटना घट चुकी है. इधर स्थानीय ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य शमशे आलम खां, दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक सुहेब खान, पूर्व मुखिया अरमान खान आदि इस घटना की निदंा करते कहा कि प्रशासन चोरी की घटना को रोक नहीं पा रही है. थाना में प्रभारी के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें