कंबल पाकर मरीजों के चेहरे खिले आइबी स्मृति की ओर से कंबल का हुआ वितरणफोटो- 12परिचय- मरीजों के बीच कंबल वितरण करते डा. मृदुल कुमार शुक्ला.दरभंगा. आइबी स्मृति आरोग्य सदन पश्चिमी दिग्घी की ओर से हर सालों की भांति इस बार भी गुरुवार को डीएमसीएच में भर्ती गरीब मरीजों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस आरोग्य सदन के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. मृदुल कुमार शुक्ला और स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. गुंजन त्रिवेदी ने शिशु रोग विभाग के 70 मरीजों को कंबल बांटे. करीब 25 कंबल इस विभाग के कर्मियाें के बीच भी वितरित किये गये. कंबल मिलते ही मरीज चहक उठे. इस ठंढ में मरीज ठिठुर रहे थे. कई मरीजों के लिए वार्ड में कंबल उपलब्ध है लेकिन यह नाकाफी थी. इसमें कई मरीज घरों से पर्याप्त मात्रा मेें गरम कपड़ा नहीं ला पाने की वजह से उन्हें इस ठिठुरन भरी सर्द रातों मेें समय काटना मुश्किल हो गया था. बता दें कि इसके पूर्व भी डा. शुक्ला 2013 में इस वार्ड में मरीजों के लिए दो रैन बसेरा का निर्माण क रा चुके हैं. डा. शुक्ला ने बताया कि मरीजों की सेवा उनका धर्म है. डीएमसीएच के अधीक्षक डा. एसके मिश्रा ने बताया कि इस मौसम में कंबल वितरण से और कोई अच्छा काम नहीं हो सकता है. यह कार्यक्रम सराहनीय है. इस मौके पर वरीय रोग विशेषज्ञ डा. रमेश चंद्र मिश्र, मनीष कुमार, पंकज कुमार झा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कंबल पाकर मरीजों के चेहरे खिले
कंबल पाकर मरीजों के चेहरे खिले आइबी स्मृति की ओर से कंबल का हुआ वितरणफोटो- 12परिचय- मरीजों के बीच कंबल वितरण करते डा. मृदुल कुमार शुक्ला.दरभंगा. आइबी स्मृति आरोग्य सदन पश्चिमी दिग्घी की ओर से हर सालों की भांति इस बार भी गुरुवार को डीएमसीएच में भर्ती गरीब मरीजों के बीच कंबल वितरण किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement