दरभंगा : रंजीत जेनरल स्टोर में हथियार प्लांट किये जाने वाले मामले में पुलिस ने मंगलवार को पड़ोस में रहनेवाली विजेता रानी को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि इस मामले की जड़ में पूर्व से चला आ रहा जमीनी विवाद है. रंजीत जेनरल स्टोर्स के संचालक तथा गिरफ्तार महिला अभियुक्त का घर अगल-बगल में है. पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण विजेता ने हथियार प्लांट कर फंसा देने की साजिश रची थी.
पुलिसिया जांच में यह बात सामने आयी कि मामले मेें पूर्व से गिरफ्तार प्रमोद दास के साथ आरोपित महिला ने लगभग 28 बार मोबाइल पर बात की थी. इस मामले में उसकी सक्रिय भूमिका नजर आ रही है. हथियार प्लांट किये जाने वाले इस मामले में प्रमोद के अतिरिक्त चंदन दास तथा सूर्या को पहले ही पुलिस गिरफ्त में ले चुकी है. बता दें कि गत 26 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के दोनार के पास रंजीत किराना स्टोर्स में हथियार प्लांट कर दुकान के मालिक को फंसाने का नाकाम प्रयास किया गया था.
प्रतिष्ठान में सीसीटीवी लगे रहने के कारण साजिशकर्ताओं की कोशिश बेकाम साबित हुई. पुलिस के द्वारा हथियार बरामद करने के बाद दुकानदार को हिरासत में लेने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये थे. आखिरकार पुलिस को बैकफुट पर आते हुए उसे छोड़ना पड़ा. कुछ स्थानीय लोगों ने उस समय पुलिस की कार्यशैली को भी संदिग्ध बताया था. मामले को लेकर बेंता ओपी प्रभारी पर भी सवाल उठे थे.