जन्म प्रमाण पत्र को ले अधीक्षक का घेराव छह माह से भटक रहे हैं परिजन फोटो संख्या- 27परिचय- अधीक्षक का घेराव करते लोग. दरभंगा. जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिलने से गुस्साये परिजनों ने मंगलवार को डीएमसीएच अधीक्षक का उनके चैंबर में घेराव किया. दो दर्जन से अधिक परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक को कहा कि उनलोगों के नवजात शिशुओं को कब जन्म प्रमाण पत्र मिलेगा. भीड़ को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डा. एसके मिश्रा ने दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि जन्म प्रमाण पत्र के लिपिक जिला सांख्यिकी विभाग के हैं. आप उन्हें शिकायत करें. यह कह अस्पताल अधीक्षक ने पल्लू झाड़ लिया. यह जवाब सुन परिजन ठसक गये. अब वह जाएं तो जाएं कहां. छह माह से नहीं मिला प्रमाण पत्र घनश्यामपुर प्रखंड की की प्रियंका देवी ने 14 सितंबर को बच्चा को जन्म दी थी. परिजन महेश ठाकुर ने बताया कि लिपिक तारीख पर तारीख का आश्वासन देते हैं. लेकिन इन चार माह में भी जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है. बलभद्रपुर मुहल्ला निवासी पूनम चौधरी के परिजन का कहना है कि 28 मई को प्रसूता का डिलेवरी के बाद यहां से छुट्टी दे दी गयी थी. इन छह माह में अस्पताल अधीक्षक कार्यालय आते-आते वह थक गये हैं. मनमा गांव निवासी सीता देवी के परिजन ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए इस तरह दौड़ाना अमानवीय व्यवहार है. कटवासा गांव निवासी कविता कुमारी अपनी नवजात शिशु को लेकर यहां आयी है. परिजन ने बताया कि गांव से यहां आने में करीब 200 रुपये खर्च हो जाते हैं. ठंड के कारण जच्चा-बच्चा की अलग परेशानी है. साजदा खातून ने 19 दिसंबर को एक बच्चा को जन्म दी थी. वह भी अपने नवजात शिशु के साथ पहुंची थी. वह बताती है कि यहां बार-बार बुलाया जाता है लेकिन उस दिन आने पर लिपिक गायब रहते हैं. नीलम देवी, सविता कुमारी, विभा देवी, गुंजा देवी, कविता कुमारी आदि प्रसूता और परिजनों ने अपना दुखरा सुनाते थक नहीं रहे थे.
BREAKING NEWS
जन्म प्रमाण पत्र को ले अधीक्षक का घेराव
जन्म प्रमाण पत्र को ले अधीक्षक का घेराव छह माह से भटक रहे हैं परिजन फोटो संख्या- 27परिचय- अधीक्षक का घेराव करते लोग. दरभंगा. जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिलने से गुस्साये परिजनों ने मंगलवार को डीएमसीएच अधीक्षक का उनके चैंबर में घेराव किया. दो दर्जन से अधिक परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक को कहा कि उनलोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement