13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों की पैरवी करने पहुंचे भाजपा नेता का भाई रिश्वत देते गिरफ्तार

दरभंगा : बदमाशों की पैरवी करने मुजफ्फरपुर से दरभंगा पहुंचे भाजपा के प्रखंड कार्यसमिति सदस्य के भाई दिलीप चौधरी नाम के िबचौलिया का दावं उल्टा पड़ गया. मामला दरभंगा के मनिगाछी थाना क्षेत्र का है, जहां सहनी गिरोह के लालू सहनी व अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इनमें एक सहनी गिरोह का सरगना […]

दरभंगा : बदमाशों की पैरवी करने मुजफ्फरपुर से दरभंगा पहुंचे भाजपा के प्रखंड कार्यसमिति सदस्य के भाई दिलीप चौधरी नाम के िबचौलिया का दावं उल्टा पड़ गया. मामला दरभंगा के मनिगाछी थाना क्षेत्र का है, जहां सहनी गिरोह के लालू सहनी व अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इनमें एक सहनी गिरोह का सरगना है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं.

इनके गिरोह के सदस्यों को माह भर पहले चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया था. उस समय इन दोनों को नहीं पकड़ा जा सका था, अब जब पुलिस की पकड़ में आये, तो दिलीप चौधरी नाम का बिचौलिया दोनों बदमाशों की पैरवी करने पहुंच गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

सिटी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व मनीगाछी थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते हुए कुछ अपराधी गिरफ्तार किये गये थे. उस समय इस गिरोह का सरगना कुछ अन्य अपराधी फरार हो गये थे. पुलिस इनकी टोह में लगी हुई थी. यह गिरोह सहनी गिरोह के नाम से कुख्यात है.

लालू व अमित भी डकैती की योजना बनाने के समय मौजूद थे.
सिटी एसपी ने बताया दोनों को मोरो थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. इनमें लालू सहनी मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के सरमनी चौक का रहनेवाला है, जबकि अमित कुमार कटरा के गंगेया का रहनेवाला है. लालू ही सहनी गिरोह का सरगना है, जो मनिगाछी थाने के कांड संख्या 285/15 में फरार है. सिटी एसपी ने बताया कि यह गिरोह हथियार से लैस रहता है. ये डकैती के साथ सड़क के किनारे लगे पेड़ों को काट कर बेच लेता था. मोरो क्षेत्र में दोनों पेड़ काटने की तैयाकरी में थे, तभी इन्हें पकड़ा गया है.
इधर, एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लालू के पैरवीकार के रूप में मुजफ्फरपुर के शफीर्दुनपुर निवासी दिलीप चौधरी पहुंचे थे. उन्होंने खुद को नेता बताया. वे बदमाशों की पैरवी के साथ पुलिस को 45 हजार रुपये देने की कोशिश कर रहे थे. इनके पास से रुपये भी जब्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें