दरभंगा : बदमाशों की पैरवी करने मुजफ्फरपुर से दरभंगा पहुंचे भाजपा के प्रखंड कार्यसमिति सदस्य के भाई दिलीप चौधरी नाम के िबचौलिया का दावं उल्टा पड़ गया. मामला दरभंगा के मनिगाछी थाना क्षेत्र का है, जहां सहनी गिरोह के लालू सहनी व अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इनमें एक सहनी गिरोह का सरगना है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं.
इनके गिरोह के सदस्यों को माह भर पहले चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया था. उस समय इन दोनों को नहीं पकड़ा जा सका था, अब जब पुलिस की पकड़ में आये, तो दिलीप चौधरी नाम का बिचौलिया दोनों बदमाशों की पैरवी करने पहुंच गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सिटी एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व मनीगाछी थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते हुए कुछ अपराधी गिरफ्तार किये गये थे. उस समय इस गिरोह का सरगना कुछ अन्य अपराधी फरार हो गये थे. पुलिस इनकी टोह में लगी हुई थी. यह गिरोह सहनी गिरोह के नाम से कुख्यात है.