दरभंगा : संजय लाल देव की निशानदेही पर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खाजासराय मुहल्ले के एक घर से शनिवार की रात बरामद अपाची बाइक और जैकेट, बैग के तार भी इस हत्या से जुड़े हैं. सूत्र बताते हैं कि इस बाइक का कनेक्शन इस हत्या कांड से है, जबकि जैकेट व बैग उन्हीं अपराधियों के हैं.
सूत्रों की मानें तो इस घटना में संलिप्त शातिर अपराधी विकास झा एक लॉज में किराये पर कमरा लेकर रहता था, जहां सरगना मुकेश पाठक आता-जाता था. वैसे गिरफ्तार सुबोध दूबे व ऋषि झा भी पतंजलि प्रोडक्ट विक्रेता के रूप में इसी क्षेत्र में रहता था. इसकी पुष्टि पहले ही एसएसपी कर चुके हैं.