दरभंगा : इंजीनियर हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी. शनिवार को इस मामले में संतोष झा की बहन व बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ में उनके पति व इस मामले के प्रमुख आरोपित संजय लाल देव को भी पुलिस ने दबोच लिया. दोनों की गिरफ्तारी दरभंगा जंकशन से हुई.
Advertisement
संतोष झा की बहन मुन्नी देवी गिरफ्तार
दरभंगा : इंजीनियर हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी. शनिवार को इस मामले में संतोष झा की बहन व बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ में उनके पति व इस मामले के प्रमुख आरोपित संजय लाल देव को भी पुलिस ने दबोच लिया. दोनों की गिरफ्तारी […]
एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने इसकी पुष्टि की है. दोनों को सदर थाने में रखा गया है. पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले 26 दिसंबर को बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम गांव में अपराधियों ने गोलियाें से छलनी कर सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं की हत्या कर दी थी. इसमें कुख्यात संतोष झा व मुकेश पाठक गिरोह का नाम सामने आया. चार जिलाें की पुलिस इस मामले के साथ ही सीतामढ़ी, शिवहर व मोतिहारी में हुई घटनाओं को लेकर ऑपरेशन में जुट गयी.
इसमें सरकार के निर्देश पर एसटीएफ भी शामिल हो गयी. छानबीन के दौरान इस वारदात में बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के पति संजय लाल देव की संलिप्तता के प्रमाण पुलिस के हाथ लगे, लेकिन जब तक पुलिस उस पर हाथ डालती वह फरार हो चुका था. इधर प्रमुख मुन्नी देवी कुख्यात संतोष झा की बहन बतायी जाती है. लिहाजा पुलिस ने पूर्व में उनसे कई बार पूछताछ भी की. दूसरी ओर अनुसंधान चलता रहा. एसएसपी श्री सत्यार्थी के अनुसार प्रमुख के विरुद्ध भी पुलिस ने पुख्ता सबूत जुटाये. इसके बाद वारंट के लिए कोर्ट से प्रे किया.
संतोष झा की बहन…
अदालत से
वारंट निर्गत होते ही प्रमुख मुन्नी देवी भी फरार हो गयी. पुलिस इनकी तलाश में लगातार छापेमारी की, पर वे दोनों हाथ नहीं आये. इस बीच इश्तेहार भी निकला. शनिवार को इस इश्तेहार को प्रमुख के घर चिपकाया गया और दूसरी ओर दरभंगा जंकशन पर इन दोनों के पहुंचते ही पुलिस ने दबोच लिया. वैसे सूत्रों की मानें तो बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को ही प्रमुख एवं उसके पति को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया था. इन्हें लेकर शनिवार को दरंभगा पहुंचते ही गिरफ्तारी की सूचना सार्वजनिक कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement