दरभंगा : भूकंप से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के आकलन एवं मरम्मती प्राक्कलन प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने एक सप्ताह के अंदर तलब किया है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने 8 जनवरी 16 को डीइओ को आदेश जारी कर भूकंप से क्षतिग्रस्त प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, केजीबीभी, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के मरम्मति के लिए आवश्यक राशि का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है.
आदेश में प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराये जाने का भी उल्लेख किया है.