29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीधे धान देने के आदेश के बाद ही चालू करेंगे क्रय केंद्र

सीधे धान देने के आदेश के बाद ही चालू करेंगे क्रय केंद्र पैक्स अध्यक्षों ने बैठक में लिया निर्णयफोटो. 26परिचय. बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष.बेनीपुर: अनुमंडल के पैक्स अध्यक्षों की बैठक शनिवार को हाविभौआर पैक्स अध्यक्ष आनंद चंद्र झा पप्पू की अध्यक्षता में हुई. इसमें पैक्स अध्यक्षों ने अपने पूर्व के निर्णय पर अडिग रहते […]

सीधे धान देने के आदेश के बाद ही चालू करेंगे क्रय केंद्र पैक्स अध्यक्षों ने बैठक में लिया निर्णयफोटो. 26परिचय. बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष.बेनीपुर: अनुमंडल के पैक्स अध्यक्षों की बैठक शनिवार को हाविभौआर पैक्स अध्यक्ष आनंद चंद्र झा पप्पू की अध्यक्षता में हुई. इसमें पैक्स अध्यक्षों ने अपने पूर्व के निर्णय पर अडिग रहते हुए क्रय केंद्र चालू होने पर ही धान देने का फैसला दुहराया. अध्यक्षों का कहना था कि एसएफसी को सीधे धान देने का आदेश जब तक जारी नहीं किया जायेगा तब तक क्रय केंद्र चालू नहीं किया जायेगा. इस दौरान अरूण झा, राम उदित चौधरी, अनिल झा आदि का कहना था कि सरकार के नये फरमान से परेशानी बढ़ गयी है. इसके तहत धान खरीद कर इससे चावल तैयार कराने के बाद इसे एसएसफसी के गोदाम में देना है. इस जटिल प्रक्रिया को पैक्स अध्यक्ष स्वीकार नहीं करेंगे. कारण इस क्रम में मिल प्रबंधन द्वारा काफी मनमानी की जाती है. सरकार की ओर से निर्धारित कुटाई दर से दस गुणा अधिक राशि ली जाती है. इतना भार पैक्स अध्यक्ष आखिरकार कहां से वहन कर सकेंगे. मौके पर जिला संघ के आहृवान पर आगामी 12 जनवरी को समाहरणालय पर प्रस्तावित धरना में अधिक संख्या में शामिल होने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें