29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड प्रमुख के पति ने स्वीकारी हत्या में संलप्तिता

प्रखंड प्रमुख के पति ने स्वीकारी हत्या में संलिप्तता मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तारट्रेन से दरभंगा जंकशन पहुंचते ही दंपती को दबोचाफोटो. 23 व 24/इपरिचय. गिरफ्तार संजय लाल देव के साथ एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद व अन्य.बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार व पुलिस गिरफ्त में आरोपित प्रमुख पतिदरभंगा. […]

प्रखंड प्रमुख के पति ने स्वीकारी हत्या में संलिप्तता मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तारट्रेन से दरभंगा जंकशन पहुंचते ही दंपती को दबोचाफोटो. 23 व 24/इपरिचय. गिरफ्तार संजय लाल देव के साथ एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद व अन्य.बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार व पुलिस गिरफ्त में आरोपित प्रमुख पतिदरभंगा. अभियंता हत्याकांड में आरोपित संजय लाल देव ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं उसकी पत्नी बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनाें आरोपितों के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर रखा था. इसी बीच पुलिस को इन दोनों के दरभंगा जंकशन पर पहुंचने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस घात लगाये बैठी थी, जैसे ही ये दोनों जंकशन पर उतरे पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया. एसएसपी श्री सत्यार्थी ने बताया कि प्रखंड प्रमुख से पूछताछ चल रही है. वहीं इनके पति संजय लाल देव ने इस हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अभी और जानकारी ली जा रही है. एसएसपी की माने तो ये दोनों राजधानी एक्सप्रेस से बरौनी पहुंचे. इसके बाद वहां से समस्तीपुर आये. इसके बाद सहरसा-जयनगर जानकी एक्सप्रेस में सवार हुए. पुलिस को पल-पल की सूचना मिल रही थी. एक टीम इस नजर रख रही थी. इस गाड़ी से ये दरभंगा जंकशन पहुंचे तो गिरफ्तार कर लिया गया. इसे बाद जंकशन से इन दोनों को लेकर पुलिस सीधे सदर थाना चली गयी. वहां एसएसपी आनन-फानन में पहुंच गये. दोनों से पूछताछ आरंभ कर दी. इश्तेहार चिपकाते मिली सफलताप्रखंड प्रमुख व उनके पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट का आदेश लिया. वारंट के बाद भी जब ये दोनों गिरफ्त में नहीं आये तो पुलिस ने इश्तेहार के लिए कोर्ट में आवेदन दिया. अदालत से इश्तेहार का आदेश गत 8 जनवरी को मिला. 9 जनवरी को इसे प्रमुख के घर चिपकाने की तैयारी थी. इसके बाद भी आत्म समर्पण नहीं करने पर पुलिस सोमवार को कोर्ट से कुर्की-जब्ती का आदेश लेने की प्रक्रिया आरंभ करने वाली थी, लेकिन इसकी आवश्यकता नहीं हुई. दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये. अब मुकेश की गिरफ्तारी चुनौतीइस दोहरे हत्याकांड में कुख्यात संतोष झा व मुकेश पाठक गिरोह के शामिल रहने की बात सामने आयी. इसमें संतोष झा पहले से ही जेल में बंद है. लिहाजा इसके गुर्गों के साथ ही मुकेश पाठक को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी शुरू की गयी. इसमें पुलिस को कामयाबी भी मिली. दस अपराधी पुलिस पकड़ में आ गये. संतोष की बहन कही जाने वाली बहेड़ी प्रखंड प्रमुख तथा इनके पति की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस के लिए मुकेश पाठक की गिरफ्तारी चुनौती है. हालांकि इसमें विकास झा व निकेश दूबे की भी पुलिस को शिद्दत से तलाश है. देखना है इसमें पुलिस कब कामयाब हो पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें