11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन लाभुकों ने बीडीओ को घेरा

पेंशन लाभुकों ने बीडीओ काे घेरा गलत वाउचर बनाकर पेंशन मद की राशि निकालने की शिकायत गौड़बौराम. आधारपुर पंचायत में करीब बीस लाख रुपये विभिन्न पेंशन मद में मिले. इस राशि का वितरण नहीं किया गया, जबकि गलत तरीके से वाउचर बनाकर उसकी निकासी कर ली गयी. फर्जीवाड़ा कर की गयी निकासी को लेकर पांच […]

पेंशन लाभुकों ने बीडीओ काे घेरा गलत वाउचर बनाकर पेंशन मद की राशि निकालने की शिकायत गौड़बौराम. आधारपुर पंचायत में करीब बीस लाख रुपये विभिन्न पेंशन मद में मिले. इस राशि का वितरण नहीं किया गया, जबकि गलत तरीके से वाउचर बनाकर उसकी निकासी कर ली गयी. फर्जीवाड़ा कर की गयी निकासी को लेकर पांच दर्जन से अधिक लाभुकों ने बीडीओ सत्यनारायण पंडित का शनिवार को घेराव किया. इस दौरान पंचायत सेवक राम सोगारथ पासवान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. बीडीओ ने जैसे-तैसे कार्रवाई की बात कह लोगों के आक्रोश को शांत कराया़ मालूम हो कि पिछले दिनों डीएम बाला मुरूगन डी ने गौड़ाबौराम का औचक निरीक्षण किया था़ इस दौरान करीब 6 करोड़ रुपये के पेंशन मद में दिये गये राशि की उपयोगिता जमा नहीं होने पर बीडीओ को जमकर फटकार लगायी थी. एक सप्ताह के अंदर उपयोगिता और भाउचर जमा कराने का निर्देश जारी किया. बीडीओ ने डीएम के निर्देश पर आनन-फानन में पंचायत सेवक के साथ बैठक कर अपने अपने पंचायत का वाउचर जमा करने को कहा. इसमें अधिकांश पंचायत से वाउचर प्रखंड को प्राप्त हो गया है़ इस भाउचर में फर्जीवाड़ा होने का मामला उजागर होते ही लाभुकों का आक्रोश फूट पड़ा. यह है आरोपशनिवार को आधारपुर पंचायत के पांच दर्जन से अधिक लाभुक प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर बवाल काटा़ लाभुक इंद्रकांत मिश्र, कन्हैया कुमार मिश्र, रामउद्गार झा, बालेश्वर तांती, लोचन खतवे, सुरशेर देवी, निर्मला देवी, लीला देवी, बुच्ची देवी, रेणु देवी, मजनू रैन, निरेश्वर मिस्त्री आदि का आरोप था कि 25 जुलाई 13 से दो सौ रुपये पेंशन का लाभ नहीं मिला है़ इन लाभार्थियों में से करीब 50 लाभार्थी की मृत्यु हो गयी है़ इस मामले की शिकायत ये लोग डीएम से भी कर चुके हैं, परंतु कार्रवाई नहीं होने पर ये लोग प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ का घेराव करने पहुंचे. परंतु बीडीओ ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया़ दर्जनों लोगों का कहना था कि आधापुर पंचायत में पेंशन मद में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ है़ लाखों रुपये गलत तरीके से वाउचर पर फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे के गोल माल कर दिया गया़ उठ रहे सवाल ऐसे में सवाल भी उठ रहा है करीब तीन वर्ष सें 6 करोड़ रुपये के वाउचर अभी तक विभिन्न पंचायतों से जमा नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर जब बीडीओ श्री पंडित से बात करना चाहा तो उन्होंने कहा कि जो छापना है छाप दीजिये़ करीब 20 लाख रुपये आधारपुर पंचायत को पेंशन मद में पंचायत सेवक को मिले थे, लेकिन उस पंचायत से दस लाख का ही वाउचर जमा करवाया गया है. दस लाख रुपये का भाउचर पंचायत सेवक के पॉकेट में ही है़बोले अधिकारी यह जांच का विषय है. जमा किये गये भाउचर की गहनता से जांच करायी जायेगी. इसके लिए सीओ को जिम्मेवारी दी जायेगी़ फर्जीवाड़ा होने के मामले में दोषी पंचायत सेवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा़मो. शफीक एसडीओ, बिरौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें