11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंककर्मियों की हड़ताल से 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित

बैंककर्मियों की हड़ताल से 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित शहरी क्षेत्र में सभी बैंकों में लटके रहे तालेफोटो- 9, 10, 12 व 13परिचय- सभी बैंकों पर लटके तालेदरभंगा : श्रम विरोधी नीति एवं कर्मचारी सेवा समझौते के उल्लंघन के विरोध में ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को बंद का व्यापक असर […]

बैंककर्मियों की हड़ताल से 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित शहरी क्षेत्र में सभी बैंकों में लटके रहे तालेफोटो- 9, 10, 12 व 13परिचय- सभी बैंकों पर लटके तालेदरभंगा : श्रम विरोधी नीति एवं कर्मचारी सेवा समझौते के उल्लंघन के विरोध में ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को बंद का व्यापक असर दिखा. हड़ताल में शामिल बैंक कर्मियों ने अन्य सरकारी एवं निजी बैंकों को भी बंद करा दिया. इससे शहरी क्षेत्र के सभी बैंक शाखाओं मेें दिनभर ताला लटका रहा. जानकारी के अनुसार आज के हड़ताल से जिला में करीब 300 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ.आज दिन के 10 बजे से ही बिहार प्रोविंसियल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव मो. कैसर के नेतृत्व में दरभंगा टावर चौक से नारेबाजी करते हुए बैंककर्मी आयकर चौक, मिर्जापुर में सभी बैंकों को बंद कराया. हड़ताल में शामिल बैंककर्मियों ने शहरों के विभिन्न भागांे में बैंकों का कामकाज ठप करवाया.दरभंगा टावर पर हड़ताली बैंककर्मियों को संबोधित करते हुए महासचिव मो. कैसर ने कहाकि सरकारी तंत्रकी जनविरोधी एंव बैंक विरोधी नीति, द्विपक्षीय समझौता को लागू नहीं करने, अनुकंपा पर नियुक्ति को लागू नहीं करने सहितकई अन्य मांगों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया गया है. उन्होंने हड़ताल को शतप्रतिशत सफल होने का दावा किया. इस मौके पर रामाधार सिंह, कन्हैया झा, राजेश कुमार, नागेंद्र सिंह, गंगाराम, आदिल आजाद, आनंद मोहन ठाकु र, अजित कु मार सिंहा, एमके ठाकुर, धीरज झा आदि ने विचार व्यक्त किये.विभागीय सूत्रों के अनुसार हड़ताल के कारण जिला में करीब 300 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के 40 शाखाओं में प्रतिदिन 5 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है. ग्रामीण क्षेत्र की 100 से अधिक शाखाओं में भी अधिकांश में कारोबार प्रभावित रहा. एटीएम से निराश लौटे लोगदोपहर 12 बजे ही अधिकांश एटीएम हुए खाली फोटो- 11परिचय- बंद पड़े एटीएमदरभंगा : शहर के अधिकांश एटीएम में दोपहर 12 बजे तक ही रुपये खत्म होने से शुक्रवार को जगह जगह चक्कर लगाने के बाद भी लोगों को निराश लौटना पड़ा. बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण लोगों की एटीएम से ही कारोबार करने की विवशता थी. सुबह से 12 बजे तक एटीएम में जगह जगह भीड़ रही. दोपहर 12 बजे के बाद कादिराबाद, बंगलागढ़, सुभाष चौक, मिर्जापुर, खानकाह चौक, बाकरगंज, कमर्शियल चौक के एटीएम के रुपये खत्म हो गये. घर से रुपये निकासी एवं उसके बाद मार्केटिंग की मंशा से निकले लोग तीन चार एटीएम का चक्कर लगाने के बाद बैंकिंग व्यवस्था को कोसते हुए वापस लौट गये. ज्ञात हो कि 9 जनवरी को सप्ताह का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में व्यावसायिक कारोबार नहीं होगा. 10 जनवरी को रविवार है. ऐसी स्थिति में अब उपभोक्ता 11 जनवरी को ही बैंक में कारोबार कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें