बिना किताब देखे छात्र देंगे परीक्षा प्लस टू स्कूलों में कई विषयों के नहीं हैं शिक्षकफोटो- 24परिचय- बिना शिक्षक के बेनीपुर प्रोजेक्ट विद्यालय में छात्रा.बेनीपुर. बिन पढ़े भी आगामी प्लस टू की परीक्षा में बेनीपुर के विभिन्न प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं बैठेंगे. जी हां प्रखंड के पांच उच्च विद्यालय को वर्ष 2008 में प्लस टू का दर्जा दिया गया. जिसमें प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर, उच्च विद्यालय बहेड़ा सझुआर, नवादा एवं महिनाम शामिल है. जिसमें सझुआर एवं महिनाम को छोड़ अन्य सभी विद्यालय में बिना शिक्षक के वर्ष 2010 में नामांकन भी प्रारंभ कर दिया गया. बच्चे नामांकन करा कर बिन पढ़े डिग्री भी हासिल कर लिये. पर इस बार की परीक्षा मेें सरकार के कड़े तेवर देख अभी से ही इन विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं के रुह कांपने लगे हैं. इन छात्र छात्राओं का कहना है कि सत्र बीत चुका. परीक्षा का फार्म भरा जा रहा है, लेकिन कई ऐसे विषय हैं जिसका शिक्षक के अभाव में आज तक किताब भी नहीं खुली. इसको लेकर यदि एक नजर प्रोजेक्ट विद्यालय बेनीपुर पर दें तो यहां वर्ष 2010 से छात्राओं का नामांकन होता रहा है, पर गणित, जुलोजी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, अर्थशास्त्र, भूगोल, संस्कृत एवं मनोविज्ञान जैसे विषयों के सिलेबस से छात्राओं को कई सत्र से परिचय तक नहीं हुआ. बहेड़ा उच्च विद्यालय मॉडल विद्यालय का दर्जा भी प्राप्त है. इस वर्ष सभी विषयों से 120 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक क्रमश: जयाकांत झा एवं चंद्रकांत यादव अफसोस जताते हुए कहते हैं कि मैं क्या करुं? विभाग द्वारा शिक्षक उपलब्ध कराया ही नहीं गया. इन सबोंं के बीच अपवाद बना हुआ है नवादा उच्च विद्यालय. एक शिक्षक के सहारे चल रहा है. प्लस टू शिक्षा के सभी संकाय की पढ़ाई विद्यालय के प्रधान नागेंद्र बताते हैं कि मुझसे पूर्व के प्रधानाध्यापक ने बिना कोई सुविधा मिले यहां नामांकन प्रारंभ कर दिया. वैसे फिलहाल कोई मिल गया है. सभी संकाय में 120-120 छात्रों का नामांकन करना है, पर शिक्षक के नाम पर मात्र दो हैं, जिसमें एक बीएड प्रशिक्षण में चल गये हैं. आगामी परीक्षा में यहां से 17 छात्र भाग लेंगे. रही उच्च विद्यालय सझुआर एवं महिनाम की बात जहां अभी तक कोई मिला नहीं पर महीनों से शिक्षक बैठकर बिना पढ़ाये वेतन का लाभ उठा रहे हैं. साथ ही इन सभी विद्यालयों में इसके नाम पर करोड़ाें का भवन बन गया तो कहीं अंतिम दौरे में है.
BREAKING NEWS
बिना किताब देखे छात्र देंगे परीक्षा
बिना किताब देखे छात्र देंगे परीक्षा प्लस टू स्कूलों में कई विषयों के नहीं हैं शिक्षकफोटो- 24परिचय- बिना शिक्षक के बेनीपुर प्रोजेक्ट विद्यालय में छात्रा.बेनीपुर. बिन पढ़े भी आगामी प्लस टू की परीक्षा में बेनीपुर के विभिन्न प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं बैठेंगे. जी हां प्रखंड के पांच उच्च विद्यालय को वर्ष 2008 में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement