बहेड़ी : धनौली पंचायत के विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों से अवैध रूप से राशि की उगाही करने के मामले में प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ अभिलाशा शर्मा ने उपमुखिया सह मुखिया पति सुरेन्द्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांड संख्या 04/16 में धारा 420, 384 एवं 506 के तहत आरोपी बनाया गया है.
Advertisement
पेंशन कटौती में धनौली के उपमुखिया पर केस दर्ज
बहेड़ी : धनौली पंचायत के विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों से अवैध रूप से राशि की उगाही करने के मामले में प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ अभिलाशा शर्मा ने उपमुखिया सह मुखिया पति सुरेन्द्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांड संख्या 04/16 में धारा 420, 384 एवं 506 के तहत आरोपी बनाया गया है. […]
उल्लेखनीय है कि पेंशन के करीब 70 लाभुकों ने राशि वितरण में 100 से 300 रुपये की कटौती करने का आरोप लगाते हुए श्री यादव के विरुद्ध प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया था. इसके आलोक में डीएम के निर्देश पर विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी ने मामले की जांच की थी. जिसमें धनौली के पंचायत सचिव ब्रह्मदेव यादव पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश का पालन नहीं करने को लेकर प्रपत्र क गठित किया गया.
वहीं जांच पदाधिकारी ने उपमुखिया श्री यादव पर लगाये गये आरोप को सत्य करार दिया. इसी जांच रिपोर्ट के आलोक में यह कार्रवाई की गई. दूसरी ओर, उपमुखिया श्री यादव ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए पुलिस अनुसंधान में मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद जतायी.
अगलगी में घर जल कर राख
जाले. कछुआ गांव में 6 जनवरी की मध्य रात्रि ढ़िबरी से आग लगने से मकबूल कुजरा का घर जल कर राख हो गया़ इसमें उसके घर में रखे लगभग डेढ़ लाख की सम्पत्ति जल गया़ इसकी सूचना सीओ कैलाश चौधरी को दी जा चुकी है़ मालूम हो कि वह बाजारों में सब्जी बेचकर अपना परिवार
चलाता था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement