सिंहवाड़ा : डीएम बाला मरूगन डी ने सिंहवाड़ा पहंुचकर सबसे पहले रामपुरा मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां विद्यालय की प्राधानाध्यापिका मीना कुमारी से उपस्थिति पंजी, मध्यान भोजन के बारे मे आवश्यक पूछताछ की. साफ सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया.
Advertisement
डीएम ने कार्यालयों का किया निरीक्षण
सिंहवाड़ा : डीएम बाला मरूगन डी ने सिंहवाड़ा पहंुचकर सबसे पहले रामपुरा मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां विद्यालय की प्राधानाध्यापिका मीना कुमारी से उपस्थिति पंजी, मध्यान भोजन के बारे मे आवश्यक पूछताछ की. साफ सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया. उसके बाद सीधे प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे एवं बीडीओ शशि प्रकाश से वर्ष […]
उसके बाद सीधे प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे एवं बीडीओ शशि प्रकाश से वर्ष 2015-16 मे आवंटित इंदिरा आवास योजना, कबीर अंत्येष्ठि योजना,खाद्य सुरक्षा ,वृद्घापेंशन को लेकर जानकारी प्राप्त की. वही दाखिल खारिज राजस्व वसूली एवं खाद्य आपूर्ति को लेकर सीओ स्वयंवर झा से जानकारी ली एवं लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने को कहा.
वही सीओ कार्यालय के पीछे गंदगी को देखकर सीओ को फटकार लगाया. उसके बाद एफएससी गोदाम का निरीक्षण किया. जहां डाटा ऑपरेटर शिवम कुमार से पुल स्टोक एवं अभी तक किये गये डिलेवरी एवं शेष बचे अनाज के बारे मे जानकारी ली.
वहां भी गंदगी देखकर ऑपरेटर को फटकार लगाया. प्रखण्ड मुख्यालय के प्रांगण मे खोदे गये गड्ढे के बाबत बीडीओ से पूछताछ की साथ ही इस पर नाराजगी भी जतायी. वही मनिकौली,भरहुल्ली, पंचायत के लोगो ने वृद्घा पेंशन नही देने एवं कम देने की शिकायत की.
उसके वाद डीएम मनिकौली मध्य विद्यालय के रास्ते वाले विवाद को लेकर वहां पहुचे तथा अतिशीघ्र सड़क की मापी कराकर समस्या का समाधान करने का निर्देश सीओ को दिया. उनके साथ उपसमाहर्ता दीपक कुमार समेत अन्य भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement