बाहरी तत्वों पर रखें पैनी नजर : डीएसपीफोटो :23, क्राईम मीटिंग में दिशा निर्देश देते डीएसपी सुरेश कुमार बिरौल . डीएसपी सुरेश कुमार ने बुधवार को सभी थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए मौजूद अधिकारी को कई टास्क दिये. इसमें खासकर बाहरी लोगों पर उसकी गतिविधि के साथ पैनी नजर बनाये रखने को कहा गया है. वहीं डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि सरकारी ठेका से ले जा रहे शराब की परचुनियां को रास्ते में दबोचे. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजें. वहीं लंबित कांडों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया है. साथ ही बाजार सहित होटलों में लगातार छापामारी अभियान चलाने को कहा. उसमें बेचे जा रहे अवैध तरीके से शराब को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजे. वहीं रात्रि गश्ती में तेजी लाने को कहा. डीएसपी श्री कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि 17 नबंर थ्री लाईन हाटी कोठी से गंडौल सहरसा तक जाने वाले सड़क के निर्माण एजेन्सी से सम्पर्क बनाये रखें.किसी प्रकार की जानकारी मिलते ही उस पर तुरंत कारवाई करें. इधर क्षेत्र में चोरी और आपराधिक घटना की रोकथाम में लापरवाही बरतने वाले वैसे पुलिस कर्मी को चेतावनी दी गयी है. गॉव टोले कस्बे में धड़ल्ले से बिक रहे अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवइर का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
बाहरी तत्वों पर रखें पैनी नजर : डीएसपी
बाहरी तत्वों पर रखें पैनी नजर : डीएसपीफोटो :23, क्राईम मीटिंग में दिशा निर्देश देते डीएसपी सुरेश कुमार बिरौल . डीएसपी सुरेश कुमार ने बुधवार को सभी थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए मौजूद अधिकारी को कई टास्क दिये. इसमें खासकर बाहरी लोगों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement