21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले कई शक्षिक

बीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले कई शिक्षक अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई का दिया आदेश अलीनगर : बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने मंगलवार को लोगों की शिकायत पर मोतीपुर पंचायत के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में एक स्कूल बन्द पाया गया. तो दूसरे में शिक्षकों और छात्र छात्राओं की काफी कमी पायी […]

बीडीओ के निरीक्षण में गायब मिले कई शिक्षक अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई का दिया आदेश अलीनगर : बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने मंगलवार को लोगों की शिकायत पर मोतीपुर पंचायत के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में एक स्कूल बन्द पाया गया. तो दूसरे में शिक्षकों और छात्र छात्राओं की काफी कमी पायी गयी. उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षक अनुपिस्थति पाये गये हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.प्राथमिक विद्यालय राजघाट मोतीपुर जब दिन के 2 बजे पहुंचे तो विद्यालय बन्द मिला. एक रसोईया तथा मैदान में खेल रहे कुछ बच्चों ने उन्हें जानकारी दिया कि विद्यालय 12 बजे में ही बन्द हो जाता है. फिर बीडीओ प्रभारी एचएम रौबिन चौधरी जो उसी गांव के हैं के घर पहुंचे तो उनहोंने पूछने पर बताया कि सभी शिक्षक चले गये तो मैं भी चला आया. इससे खिन्न हुए बीडीओ ने मोबाइल पर बीईओ को सभी जानकारी देते हुए तत्काल एचएम को निलंबित करते हुए उनकी बहाली प्रक्रि या व प्रमाण पत्रों की जांच कराने को भी कहा. वही आदर्श मध्य विधालय मोतीपुर में 2:45 बजे में विभिन्न कक्षाओं के कुल 30 छात्र छात्राओं को एक ही कक्षा में शिक्षक कौशल किशोर झा द्वारा पढाते हुए पाया गया. बच्चों का बीडीओ ने टेस्ट भी लिया जिससे वह संतुष्ट हुए. कुल 410 छात्र छात्राओं की हाजरी बनायी हुई पायी गयी. कुल 9 में से केवल 3 शिक्षक ही विद्यालय में मौजूद थे.वीरेंद्र कुमार,अशफाक अंसारी,लक्षमी सहनी एवं लालदेव पासवान हाज़री बनाकर फरार पाये गये. लालदेव पासवान के छुट्टी का आवेदन भी था जबकि लक्षमी सहनी ने अल्पाविध छुट्टी के लिए आवेदन लगा रखा था. प्रभारी एचएम संतोष चौधरी बिना सूचना अनुपिस्थत थे. जिनसे बीडीओ ने मौजूद शिक्षक रामाश्रय चौधरी के मोबाइल द्वारा संपर्क तो किया किन्तु उन्हें कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला.विद्यालय परिसर में गंदगी का ढेर व ईंट गिट्टी पसरा हुआ मिला जिसपर आगामी 10 जनवरी को ग्रामीण युवकों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाने का भी बीडीओ ने निर्णय लिया.नव निर्मित भवन के निर्माण कार्य पर उनहोंने घटिया होने की बात कह स्पष्ट किया की जेई व प्रभारी एचएम पर कार्रवाई के लिये विभाग को लिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें