दरभंगा : नगर परिषद चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण 5 जनवरी से 16 जनवरी तक दिया जायेगा. इसमें प्रशिक्षण के स्थान अलग-अलग निर्धारित कर तिथियां घोषित कर दी गयी है. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बालामुरुगन डी ने इस बाबत पत्र जारी करते हुए प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया है.
Advertisement
आनंद, स्वाति, संचिका व राजश्री अव्वल
दरभंगा : नगर परिषद चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण 5 जनवरी से 16 जनवरी तक दिया जायेगा. इसमें प्रशिक्षण के स्थान अलग-अलग निर्धारित कर तिथियां घोषित कर दी गयी है. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बालामुरुगन डी ने इस बाबत पत्र जारी करते हुए प्रशिक्षण लेने का निर्देश […]
ऑडिटोरियम से आरंभ होगा प्रशिक्षण
नगर परिषद चुनाव में लगाये जानेवाले कर्मियों का प्रशिक्षण 5 जनवरी की सुबह 11 बजे से दिया जायेगा. डीएमसीएच के ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया जाना है. इस प्रशिक्षण में पोलिंग पार्टी को चुनाव की प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा. इसका प्रशिक्षण 13 जनवरी को इसी स्थान पर दिया जायेगा. प्रशिक्षण कोषांग के वरीय अधिकारी देंगे.
6 जनवरी को विकास भवन में प्रशिक्षण
नगर परिषद चुनाव का लेकर पीसीसीपी कर्मियों का प्रशिक्षण 6 जनवरी को विकास भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित है. जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को मतगणना कर्मियों का पहला प्रशिक्षण होगा. इसी प्रकार 14 जनवरी को पीसीसीपी कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण विकास भवन में तथा मतदानकर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण 15 जनवरी को दिया जायेगा.
अंबेदकर भवन में मजिस्ट्रेटों की होगी ब्रीफिंग
नगर परिषद चुनाव 17 जनवरी को नगर परिषद बेनीपुर क्षेत्र के 58 बूथों पर कराये जायेंगे. इन बूथों पर इवीएम से मतदान कराये जाने हैं. इसको लेकर डीएम मजिस्ट्रेटों को अंतिम ब्रीफिंग 16 जनवरी को करेंगे. इसमें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ साथ पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी करने के बारे में बताया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement