दरभंगा : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय आनंदपुर के प्रधानाध्यापक सह प्रोजेक्ट विद्यालय शिक्षक संघ के जिला सचिव अरुण कुमार झा ने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर भू-माफियाओं से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
Advertisement
जमीन माफियाओं से एचएम को मिल रही धमकी
दरभंगा : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय आनंदपुर के प्रधानाध्यापक सह प्रोजेक्ट विद्यालय शिक्षक संघ के जिला सचिव अरुण कुमार झा ने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर भू-माफियाओं से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. श्री झा के आवेदन पर कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने बहादुरपुर थाना को आवश्यक निर्देश दिया […]
श्री झा के आवेदन पर कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने बहादुरपुर थाना को आवश्यक निर्देश दिया है.
श्री झा ने आवेदन में लिखा है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी स्व फिरंगी राव के पुत्र अर्जुन कुमार सिंह तथा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर ओझौल निवासी अनिल सिंह की नजर उनकी जमीन पर है. उक्त जमीन मौजा खराजपुर दरभंगा मंडल कारा से पश्चिम अवस्थित है.
दोनों आरोपी कुछ अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उस जमीन को जबर्दस्ती बेचने के लिए दवाब बनाकर धमकी दे रहे हैं कि जमीन उनलोगों के हाथ बेच दूं, नहीं तो वे लोग जबर्दस्ती जमीन पर कब्जा कर लेंगे. श्री झा ने कहा कि उपरोक्त आरोपी कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं.इसलिये सुरक्षा दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement