धान क्रय केंद्र चालू नहीं करने पर भड़के सदस्य पंचायत समिति की बैठक में जोर-शोर से उठा मुद्दाफोटो- 22 व 23परिचय- बैठक को संबोधित करते प्रमुख एवं सवाल-जवाब करते सदस्य.बेनीपुर. स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख पुष्पा झा की अध्यक्षता में शोर शराबे के बीच प्रखंड पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक के प्रारंभ में प्रमुख ने सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को नव वर्ष की शुभकामना दी. इसके बाद कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. इस दौरान पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्ताव संंबंधित अधिकारी तथा जिला को नहीं भेजे जाने का मामला प्रकाश में आने पर सदस्यों ने रोष प्रकट किया. इसके बाद प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं चालू होेने को लेकर सदस्य नवीन कुमार मिश्रा, अमित कुमार राय विट्टू, मोहन राम आदि ने बीसीओ रंधीर सिंह का जमकर खिंचाई की. साथ ही डीजल अनुदान वितरण को लेकर बीडीओ प्रदीप कुमार झा, बीएओ अशोक कुमार सदस्यों के निशाने पर रहे. सवालों के बौछारों के बीच बीडीओ ने कहा कि 15 अक्टूबर से किसानों से आवेदन लिया जा रहा है. शीघ्र आरटीजीएस कर दिया जायेगा. इसके अलावा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संचालन एवं सेविका सहायिका में बरती गयी अनियमितता के मुद्दा सुर्खियों में रहा. सदस्य मो. कुद्दुस मुखिया, कमल नारायण झा, राजन कुमार झा आदि ने उक्त मुद्दों को लेकर सीडीपीओ ममता रानी की जमकर खिंचाई करते हुए कई गंभीर आरोप लगाया तथा कार्य संस्कृति में सुधार लाने की चेतावनी दिया. सदस्यों ने इस दौरान उनपर प्रश्नों की बौछार कर उन्हेंं निरुत्तर कर दिया. बैठक में एमओ शिव कुमार साहु को गायब रहने के कारण आपूर्ति से संबंधित चर्चा नहीं होने पर उप प्रमुख मनोज मिश्र ने एसडीओ अमित कुमार को ही निशाने पर लेते हुए उनके कार्य संस्कृति पर ही प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि उन्हीं की मिलीभगत से आपूर्ति में भारी अनियमितता हो रही है. इस पर सदस्यों ने खेद प्रकट किया. उक्त आरोपो को बल देते हुए मकरमपुर के मुखिया राजन कुमार झा, शिवराम के पंचायत समिति सदस्य अमित कु मार राय ने कहा कि राशन कार्ड वितरण में भी भारी अनियमितता की गयी है. मुखिया श्री झा ने कहा कि उनके पंचायत के वार्ड 1-4 तक में 70-80 परिवार ऐसा है जिसकों कार्ड के लिए वितरक द्वारा हस्ताक्षर कराने के बाद आज तक नहीं दिया है. यदि कार्ड निर्गत हो गया तो उसका अनाज कहां जा रहा है. वहीं बिट्टू ने बीडीओ से जानना चाहा की अभी तक कितना कार्ड वितरण हुआ . इसका जबाव बीडीओ के पास नहीं था. इसके अलावा हाविभौआर की मुखिया आशा कांति ने पंचायत के अग्नि पीड़ित शैलेंद्र चौधरी को उचित सहायता नहीं दिये जाने तथा कई बीपीएल धारी को राशन कार्ड से वंचित रखने का भी मुद्दा उठाया. साथ ही मनरेगा, दाखिल खारिज, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर भी सदस्याें ने संंबंधित अधिकारियों का जमकर खिंचाई किया. इससे पूर्व मीडिया से जुड़े छायाकार सह समाज सेवी गजेंद्र झा के असामयिक निधन पर सदस्यों ने शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
BREAKING NEWS
धान क्रय केंद्र चालू नहीं करने पर भड़के सदस्य
धान क्रय केंद्र चालू नहीं करने पर भड़के सदस्य पंचायत समिति की बैठक में जोर-शोर से उठा मुद्दाफोटो- 22 व 23परिचय- बैठक को संबोधित करते प्रमुख एवं सवाल-जवाब करते सदस्य.बेनीपुर. स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख पुष्पा झा की अध्यक्षता में शोर शराबे के बीच प्रखंड पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement