दरभंगा : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) का डीमएसीएच के एमबीबीएस के दस सीटों के नामांकन पर गाज गिर सकती है. एमसीआइ ने चार दिन पूर्व डीएमसीएच प्राचार्य को एक माह में कम्पलायंस रिपोर्ट देने को कहा है. कम्पलायंस के आधार पर एमसीआइ केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग को इजाफा की गयी 10 सीटों के […]
दरभंगा : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) का डीमएसीएच के एमबीबीएस के दस सीटों के नामांकन पर गाज गिर सकती है. एमसीआइ ने चार दिन पूर्व डीएमसीएच प्राचार्य को एक माह में कम्पलायंस रिपोर्ट देने को कहा है. कम्पलायंस के आधार पर एमसीआइ केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग को इजाफा की गयी 10 सीटों के नामांकन पर रोक लगाने का पत्र भेजा जायेगा.
इस पत्र के जारी होने के बाद डीएमसीएच से पटना के स्वास्थ्य विभाग तक हड़कंप मच गया है. बिहार सरकार के रिपोर्ट पर वर्ष 2012 में 90 से 100 सीटों पर नामांकन करने का आदेश एमसीआइ ने दी थी. इसको लेकर की गयी एमसीआइ की निरीक्षण रिपोर्ट में डीएमसीएच की 35 खामियां उजागर की गयी है.
एमसीआइ की टीम का किया था निरीक्षण
नामांकन के सीटों में वृद्धि के साथ डीएमसीएच के प्राचार्य को सचेत किया गया था कि वृद्धि की गयी सीटों को लेकर एमसीआइ टीम हरेक साल दो बार छात्रों के पठन-पाठन का निरीक्षण होगा. इसको लेकर टीम ने हरेक साल दो बार निरीक्षण किया. टीम ने गत साल के जनवरी और 23 दिसंबर को भी निरीक्षण किया.
इस निरीक्षण के आधार पर एमसीआइ ने प्राचार्य को सूचना दी है. इसके पूर्व भी टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर एमसीआइ ने प्राचार्य को पत्र भेज चुका है.